-
चिट्टियां कलाइयां और बेबी डॉल जैसे गानों को अपनी आवाज देकर हर किसी को थिरकने पर मजबूर करने वाली बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर ने विदेश में भी अपना परचम लहराया है। बता दें कि कनिका ने 2 दिन पहले ही लंदन स्थित बकिंघम पैलेस में अपनी शानदार परफोर्मेंस दी। उन्होंने पैलेस में जैसे ही अपनी आवाज का जादू बिखेरा तो विदेशी भी उनके इस हुनर के मुरीद हो गए। इस दौरान उन्होंने अपने गानों के साथ बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की यादों को भी तरों ताजा किया। कनिका का 1976 में अमिताभ बच्चन और रेखा स्टारर फिल्म कभी-कभी का टाइटल ट्रेक को अपनी आवाज दी और यहां आए मेहमानों से खूब वाहवाही लूटी।
-
बकिंघम पैलेस में हिंदी गानों पर परफोर्मेंस देने वाली कनिका कपूर पहली भारतीय सिंगर हैं जिन्हे ऐसा मौका मिला है। दिलचस्प ये भी है कि सिंगर कनिका को बाकिंघम पैलेस के प्रिंस चार्ल्स ने खुद इनवाइट किया था। उन्हीं के कहने पर कनिका वहां पहुंची।
आपको बता दें कि कनिका को बकिंघम पैलेस के ब्रिटिश एशिया ट्रस्ट के दसवें वार्षिकोत्सव पर बुलाया गया था। यहां पर कनिका और शाहिद खान को डिनर के लिए इनवाइट किया था। इस कार्यक्रम में कनिका ने ब्रिटिश म्यूजिक प्रोड्यूसर नॉटी ब्वॉय के नाम से फेमस शाहिद खान के साथ हिंदी गानों की परफॉमर्मेंस दी। नीले कलर के कुर्ते में नॉटी बॉय हैं। इस मौके पर कनिका ने कहा कि वो विदेश में बॉलीवुड के गानों का परफोर्मेंस देकर बेहद खुश हैं।