
बोल्ड एंड ब्यूटिफुल कंगना रनौत एक बार फिर से लाइम लाइट में आ गई हैं। लेकिन इस बार वजह बना है उनका ग्लैमरस मॉडर्न महारानी अवतार। ब्लैक और डीप रेड लहंगे में कंगना बेहद क्लासी और ग्लैम लग रही हैं। मनीष मल्होत्रा की इस डिजाइनर ड्रेस में कंगना का स्टाइलिश और रॉयल लुक -
मनीष मल्होत्रा ने कंगना की तारीफ करते हुए उन्हें टैलेंटेड, ब्यूटिफुल, हार्डवर्किंग, कॉन्फिडेंट और साफ-साफ बात करने वाली लड़की बताया।
-
शूट के दौरान डिजाइनर और आर्टिस्ट वाली सेल्फी
-
मनीष मल्होत्रा ने इस कैप्शन के साथ ये तस्वीरें शेयर की थीं # #Vintagelook #Gorgeous #kangana #beautiful #ManishMalhotraWorld #fimeless #style #EmbrodieryArt #Badlawork #handcrafted #lehanga #oldworldcharm #antique #jewels
-
कंगना की बहन रोली ने भी शूट के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं।
कंगना विशाल भारद्वाज की फिल्म रंगून में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म सेकेंड वर्ल्ड वॉर के समय की कहानी है। कंगना के साथ इस फिल्म में सैफ अली खान और शाहिद भी होंगे