पीरियड ड्रामा फिल्म पद्मावती में अपने लुक को लेकर दीपिका पहले से ही सुर्खियों में छाई हैं ऐसे में झांसी की रानी का किरदार निभा रहीं कंगना पिछले काफी लंबे समय से लाइमलाइट से बाहर थीं। लिहाजा वे भी एक ऐतिहासिक फिल्म णिकर्णिका-द क्वीन में काम कर रही हैं। लेकिन इन दिनों दीपिका के चर्चे ज्यादा हैं बजाए मणिकर्णिका के। लिहाजा इसके बाद कंगना की टीम ने भी अपनी एक्ट्रेस के फोटोज लीक किए। हाल ही कंगना की तस्वीरें लीक हुई हैं, जिसमें वे दीपिका को टक्कर दे रही हैं। देखिए तस्वीरें। बता दें कि कंगना और दीपिका की आपस में बनती नहीं है लिहाजा डिंपल गर्ल की तारीफ उन्हें हजम नहीं हुई। शायद यही वजह है कि सोशल मीडिया पर उन्होंने ने भी अपनी टीम से कहकर तस्वीरें वायरल करवा दीं। इन तस्वीरों में कंगना झांसी की रानी के लुक में नजर आ रही हैं। -
कंगना की अपकमिंग फिल्म मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी की शूटिंग जयपुर में चल रही है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि ये तस्वीरें जयपुर के आमेर किले की हैं। अब फिल्म का अगला शेड्यूल जोधपुर में शूट होगा।
इन तस्वीरों में कंगना सिर पर पगड़ी और हाथ में तलवार लिए एकदम योद्धा की तरह नजर आ रही हैं। उन्होंने सफेद और गोल्डन रंग की ड्रेस पहनी है। -
ऐसे में कहीं मणिकर्णिका के सेट से शूटिंग की इतनी सारी फोटोज का लीक होना कंगना की ओर से दीपिका को जेलस फील कराना तो नहीं?
-
इससे पहले फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में हुई थी जहां पर कंगना को तलवारबाजी के दौरान काफी चोट आई थी। उन्हें सिर पर 15 टांके आए थे। फिल्म 27 अप्रैल 2018 को रिलीज होनी है।