-
बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत के पास बस दो साल है… क्यों चौंक गए ना…जी हां, कंगना दो साल बाद शादी करके सेट हो जाना चाहती हैं। लेकिन उनका राजकुमार कौन होगा, बात को बताने से अभी उन्होंने साफ इंकार किया है।
-
शादी से जुड़े सवाल पर कंगना ने कहा कि दो साल बाद वह शादी कर लेंगी। कंगना ने यह साफ कर दिया है कि वह जिससे भी शादी करेंगी उसका ताल्लुक बॉलीवुड से बिल्कुल नहीं होगा।
-
कंगना रनौत जितनी बेमिसाल अभिनेत्री हैं उतनी ही बेमिसाल वह एक आम लड़की भी हैं। कंगना को इंतजार है उनके जैसे ही समझदार, हैप्पी रहने वाला, बिल्कुल बिंदास लाइफ पार्टनर।
-
कंगना की इस साल 'तनु वेड्स मनु रिटर्नस' जैसी सुपरहिट फिल्म रिलीज हुई हैं। हाल ही में कंगना की फिल्म 'कट्टी बट्टी' रिलीज हुई है।
