-
बॉलीवुड में जितनी तेजी से नए रिश्ते बनते हैं उतनी ही तेजी से पुराने रिश्ते टूटते भी हैं। इस इंडस्ट्री में एक्टर्स और एक्ट्रेसेज का नाम आए दिन किसी न किसी के साथ जुड़ता रहता है। इनमें से कई स्टार्स फिल्म करते हुए एक-दूसरे के प्यार में भी पड़ जाते हैं, लेकिन उनका रिश्ता किसी भी मुकाम तक नहीं पहुंच पाता। आज हम ऐसी एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका नाम कई एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है, मगर आज भी वो सच्चे प्यार की तलाश कर रही हैं।
-
Kriti Sanon
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। उनका नाम दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और वरुण धवन से जुड़ चुका है। मगर एक्ट्रेस आज भी सिंगल हैं। (Source: Kriti Sanon/Facebook) -
Kangana Ranaut
कंगना रनौत अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं। उनका नाम अब तक आदित्य पंचोली, अध्ययन सुमन और ऋतिक रोशन के साथ जुड़ चुका है। मगर अपको बता दें कंगना आज भी सच्चे प्यार की तलाश कर रही हैं। (Source: Kangana Ranaut/Facebook) -
Shraddha Kapoor
श्रद्धा कपूर की चर्चा जितनी उनकी फिल्मों के लिए होती है, उतनी ही उनके अफेयर्स के बारे में भी सुनने को मिला है। उनका नाम अब तक मशहूर डायमंड ब्रान्ड TBZ चेन के मालिक वनराज जावेरी, आदित्य रॉय कपूर, फरहान अख्तर और सेलिब्रिटी फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठा के साथ जुड़ चुका है। मगर उनके प्यार को कहीं सफलता नहीं मिल सकी, और एक्ट्रेस अभी भी सच्चे प्यार की तलाश कर रही हैं। (Source: Shraddha Kapoor/Facebook) -
Karisma Kapoor
शादी से पहले करिश्मा कपूर का नाम भी कई एक्टर्स के साथ जुड़ा था। इन एक्टर्स में अजय देवगन, गोविंदा, सलमान खान और अभिषेक बच्चन का नाम शामिल है। मगर साल 2003 में उन्होंने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी कर ली। मगर उनका ये रिश्ता भी लंबे समय तक नहीं चला। साल 2016 में उनका तलाक हो गया। अब एक्ट्रेस फिर से सिंगल हो गई हैं और सच्चे प्यार की तलाश कर रही हैं। (Source: Karisma Kapoor/Facebook) -
Tabu
तब्बू की रियल लाइफ किसी रील लाइफ से कम नहीं है। उनकी लाइफ में उन्हें डेट करने वाले तो कई आए, और कइयों के साथ वह रिलेशनशिप में भी रहीं, लेकिन प्यार के लिए वह जिंदगीभर तरसती रहीं। उनका नाम अब तक संजय कपूर, साजिद नाडियाजवाला और नागार्जुन के साथ जुड़ा था। मगर उन्हें आज भी कोई सच्चा प्यार करने वाला नहीं मिला। (Source: Tabu/Facebook) -
Sushmita Sen
सुष्मिता सेन का नाम भी कई स्टार्स के साथ जुड़ चुका है। उनका नाम डायरेक्टर विक्रम भट्ट, क्रिकेटर वसीम अकरम, रणदीप हुड्डा, ऋतिक भसीन और रोहमन शॉल के साथ जुड़ा था। आखिरी बार उनका नाम मॉडल रोहमन शॉल से जुड़ा था। मगर 2021 में एक इंस्टाग्राम पोस्ट में एक्ट्रेस ने ब्रेकअप की घोषणा की थी। (Source: Sushmita Sen/Facebook) -
Jaya Prada
जयाप्रदा ने फिल्म प्रोड्यूसर श्रीकांत नाहटा से शादी की थी। श्रीकांत पहले से ही शादीशुदा थे और अपनी पहली पत्नी को बिना तलाक दिए ही उन्होंने जया से शादी की थी। इस वजह से दोनों का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया। आज भी जयाप्रदा अकेली हैं। (Source: Jaya Prada/Facebook)