-

कोरोनावयरस के चलते जहां एक ओर क्रिकेट और फुटबॉल के कई मैच रद्द हो चुके हैं और तमाम की डेट्स आगे बढ़ाई जा चुकी हो तो वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड में भी कई फिल्मों की शूटिंग कैंसिल हो गई है। बता दें कि कोरोना की चपेट में दुनिया भर में 7 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। सेलेब्स के बीच भी अब कोविड 19 का डर सताने लगा है। बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत भी इन दिनों कोरोना से डरी हुई हैं और काम से छुट्टी लेकर अपने घर पहुंच गई हैं। रंगोली चंदेल ने अपने सोशल अकाउंट पर जानकारी दी है कि कंगना अपने घर मनाली जा पहुंची हैं। जहां पर वह अपने परिवार संग कुछ दिन गुजारेंगी। अपने परिवार के साथ ही कंगना अपना बर्थडे भी सेलिब्रेट करेंगी। (All Photos- Instagram)
-
कंगना की पीआर मैनेजर रंगोली ने ट्वीटर पर लिखा, ''मासी अभी मनाली पहुंचीं और प्रिथू चॉकलेट्स पाकर काफी खुश है…आखिरकार ये कोरोना इतना भी बुरा नहीं है… क्योंकि Coronavirus की वजह से अब हमारी बेबी गर्ल अपने बर्थडे पर हमारे साथ होगी।''
फोटो में कंगना अपने भांजे को किस करते हुए काफी खुश नजर आ रही हैं। कंगना जब भी परिवार के बीच होती हैं तो काफी खुश दिखती हैं। पिछले दिनों भी कंगना हिमाचल पहुंची थी। उस दौरान उन्होंने मनाली के आस-पास भी विजट किया था। -
किसी बड़े बजट की फिल्म की रिलीजिंग से पहले भी कंगना अपने कुलदेवी के मंदिर पहुंचती हैं।
बात अगर कंगना के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द जयललिता की बॉयोपिक थलाइवी में नजर आएंगी। फिल्म का टीजर रिलीज किया जा चुका है और काफी पसंद भी किया जा रहा है। -
कंगना पिछली बार फिल्म 'पंगा' में नजर आई थी। इस फिल्म में वो कबड्डी प्लेयर के रोल में थीं। फिल्म को आलोचकों ने भी सराहा था।