-
हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ रिलीज हुई है। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। इन सबके बीच एक्ट्रेस गुजरात के प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर भगवान के दर्शन के लिए पहुंची हैं।
-
कंगना ने सोमनाथ मंदिर से अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा की उन्होंने राम नाम की पुस्तक में राज जी का नाम लिखा, उसके बाद श्री कृष्ण मोक्ष भूमि के दर्शन किए।
-
एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि सोमनाथ जी के पास ही श्री कृष्ण जी के पैरों में बाण लगा था और वहीं उन्होंने मोक्ष को प्राप्त किया था। बता दें सोमनाथ से पहले कंगना द्वारकाधीश मंदिर पहुंची थीं, जहां उन्होंने कृष्ण के दर्शन कर अपने व्याकुल मन को शांत किया।
-
इसी बीच एक्ट्रेस ने मीडिया से बातचीत के दौरान लोकसभा चुनाव लड़ने का बड़ा संकेत दिया। दरअसल, कंगना तेजस के फ्लॉप होने के बाद गुजरात के प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर पहुंची थीं।
-
द्वारकाधीश के दर्शन के बाद एक्ट्रेस ने मीडिया से बातचीत की थी। मीडियाकर्मियों ने जब उनसे पूछा कि क्या वह अगला लोकसभा चुनाव लड़ेंगी, तब कंगना ने कहा, “श्री कृष्ण की कृपा रही तो लड़ेंगे।”
-
ऐसे में लोग के मन में सवाल उठ रहे हैं कि वो किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी। संभावना जताई जा रही है कि अगर वह चुनाव लड़ती हैं तो वह बीजेपी के टिकट पर मैदान में उतर सकती हैं।
-
बता दें, कंगना कई बार बीजेपी का समर्थन करते हुए नजर आ चुकी हैं। ऐसे में अगर वो खुद राजनीति का हिस्सा बनना किसी बड़ी खबर से कम नहीं होगा।
(Photos Source: @kanganaranaut/instagram)
(यह भी पढ़ें: फ्लॉप फिल्मों से परेशान कंगना रनौत! व्याकुल हुआ मन तो द्वारिकाधीश के चरणों में पहुंची एक्ट्रेस)