-
एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों साड़ी में अपने जलवे बिखेर रही हैं। कंगना के फैन्स भी उन्हें साड़ी में देख कर काफी खुश हो जाते हैं। कंगना साड़ी में बेहद खूबसूरत लगती हैं। ऐसे में कंगना को कई बार पार्टी से लेकर केजुअली भी साड़ी पहने देखा गया है। कोई पार्टी को या फिर एयरप्रट लुक कंगना कई बार साड़ी पहन कर घर से बाहर निकली हैं। इससे पता चलता है कि कंगना को साडी़ पहनना कितना पसंद है। कंगना कुछ वक्त पहले अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी के रिसेप्शन में भी साड़ी पहन कर गई थीं। इस दौरान सबकी अटेंशन कंगना की तरफ ही थी। कंगना को राष्ट्रय पुरस्कार से सम्मानित किया गया, इस दौरान भी कंगना ने कांजीवरम साड़ी पहनी थी। अभी हाल ही में कंगना को कई इवेंट्स और ओकेजंस में साड़ी पहने देखा गया। कंगना जैसे क्लासी साड़ियों को चुनकर पहनती हैं, उनका चुनाव कमाल का है। आप भी देखें कंगना और उनकी ये खूबसूरत साड़ियां (सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं।):-
-
पिछले महीने मई में कंगना ने कानफिल्म फेस्टिवल में शिरकत की। (फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम)
-
देखने वालों को कंगना का ये रेट्रो साड़ी लुक बहुत पसंद आया। (फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम)
-
क्वीन एक्ट्रेस कंगना रनौत पार्टी वेयर में। (फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम)
-
कूल ब्लू कलर साड़ी में कंगना रनौत (फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम)
-
क्लासी एयरपोर्ट लुक में कंगना का साड़ी स्टाइल (फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम)
-
एक्ट्रेस कंगना रनौत हाईबेल्ट साड़ी में (फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम)
-
क्लासी क्रीम साड़ी में कंगना रनौत (फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम)
-
कूल एंड क्लासी कॉटन साड़ी में कंगना का फंकी लुक(फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम)
-
एलिगेंट लुक में 'क्वीन' कंगना (फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम)
-
सिल्क साड़ी में कंगना रनौत (फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम)
-
बेबी पिंक लाइटवेट साड़ी में कंगना रनौत बेहद खूबसूरत लग रही हैं (फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम)
-
फ्लॉरल समर कलर कूल साड़ी में कंगना (फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम)
-
सोबर साड़ी में ट्रेवलिंग के वक्त कंगना (फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम)
-
कूल क्लासी साड़ी में कंगना (फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम)
-
पिंक कलर की साड़ी में कंगना (फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम)
