-
फिल्म अभिनेत्री कल्कि कोचलीन का मानना है कि हिन्दी फिल्म जगत में कंगना रानावत और नेहा धूपिया सबसे स्टाइलिश अभिनेत्री हैं।
-
इस कार्यक्रम के दौरान कल्कि ने गुलाबी रंग का परिधान पहन रखा था और उन्होंने रैंप पर वॉक किया। अभिनेत्री ने कहा, ‘इन परिधान में मैं खुद को एक राजकुमारी महसूस कर रही हूं। यह अद्धभूत है। यह एक सुंदर पोशाक है। (फोटोः अमित मेहरा)
-
अमेजिंग इंडिया कूटुर वीक के दौरान डिजायनर गौरव गुप्ता के लिए ‘शास्टोपर’ बनी कल्कि 31 ने इन अभिनेत्रियों की सराहना की।
-
कल्कि ने यहां पर संवाददाताओं को बताया, ‘मुझे लगता है कि कंगना बहुत स्टाइलिश हैं… और नेहा धूपिया का भी एक स्टाइल सेंस है। मुझे उनका स्टाइल पसंद है।’
-
गौरव जिस तरह का परिधान बनाते हैं यह उससे बहुत अलग है।’ गौरव ने बताया कि ‘सिल्ट एंड साइफर’ नाम से तैयार उनका संग्रह उनके व्यक्तिगत संग्रह के सबसे करीब है। (फोटोः बॉलीवु़ड हंगामा)