-
क्यों कंगना ने खुद को कहा बॉलीवुड की 'बाहरी व्यक्ति' (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
वह फिल्म अनुराग बासु की 'गैंगस्टर' ही थी जिसने बॉलीवुड को कंगना राणावत जैसा हीरा दिया।
-
कंगना राणावत ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग स्कील से सबका दिल काफी कम समय में ही जीत लिया। 'वो लम्हें', 'लाइफ इन अ मेट्रो', 'फैशन', 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई', 'तनु वेड्स मनु', और 'क्वीन' उन सुपरहिट फिल्मों में से हैं जिसने कंगना को एक बड़ा सितारा बनाने में मदद की।
-
‘ए’ श्रेणी की अभिनेत्री बनने के बाद अब कंगना का मानना है कि अभिनेत्री बनना केवल ग्लैमरस होना नहीं है। (फोटो: एक्सप्रेस आर्काइव)
-
कंगना राणावत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न' को लेकर काफी व्यस्त हैं। इस फिल्म में दर्शकों को कंगना का डबल रोल देखने का मौका मिलेगा।
