-  

Kangana Ranaut: कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपमकिंग फिल्म थलाइवी (Thalaivi) के लिए ताबड़तोड़ मेहनत कर रही हैं। फिल्म की कहानी जयललिता (Jayalalitha) पर आधारित है। तमिलनाड़ु की पूर्व सीएम के किरदार में ढलने के लिए कंगना ने 20 किलो वजन बढ़ाया है। यह हम नहीं बल्कि खुद कंगना ने अपने सोशल अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर बताया। हाल ही में Team Kangana Ranaut की ओर से इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की गई है जिसमें थलाइवी एक्ट्रेस अपना वजन चेक करतीं दिख रही हैं। वजन बढ़ने के बाद अब कंगना का भार 70 किलो से ज्यादा है। वजन बढ़ने का असर यकीनन आप कंगना के चेहरे पर साफ देख सकते हैं। 5.5 हाइट के अनुसार कंगना का वजन काफी ज्यादा हो गया है। देखिए 20 किलो वजन बढ़ने के बाद अब कैसी दिखने लगी हैं कंगना रनौत। (All Photos- Instagram)
 -  
वजन बढ़ने के बाद थलाईवी के ट्रेलर में कंगना हूबहू जयललिता की तरह नजर आ रही हैं। क्वीन का गेटअप लोगों को काफी इंप्रेस कर रहा है।
 अपनी आगामी फिल्म धाकड़ के लिए उन्हें फिर से अपना ट्रांसफोर्मेशन करना होगा। धाकड़ की तैयारियों में क्वीन जुट चुकी हैं। धाकड़ में कंगना काफी टफ स्टंट करतीं नजर आएंगी। कुछ लोग फिल्म के फर्स्ट लुक में कंगना को देख उनकी तुलना अब हॉलिवुड ऐक्शन अडवेंचर 'टॉम्ब रेडर' से करने लगे हैं। धाकड़ के कुछ भाग की शूटिंग हो चुकी है और काफी बाकी है, जिसमें अपना अच्छा इंप्रेशन जमाने के लिए कंगना को 20 किलो वजन फिर घटाना है। इसके लिए उनके पास सिर्फ 2 माह का समय है। इसके अलावा कंगना एक और अपकमिंग फिल्म ‘तेजस’ में फाइटर पायलट की भूमिका में नजर आने वाली हैं जिसका पहला लुक सामने आ चुका है। पोस्टर में कंगना पायलट की यूनिफॉर्म पहनीं,आंखों पर चश्मा और हाथ में हेलमेट लिए नजर आ रही हैं। पोस्टर में कंगना का आत्मविश्वास साफतौर पर झलक रहा है। फिल्म में वह एक फाइटर पायलट की भूमिका में नजर आने वाली हैं।