-
टीवी एक्टर कनन मल्होत्रा इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में ‘राधाकृष्ण’ फेम एक्टर का तलाक हुआ है। उन्होंने साल 2014 में दिल्ली की रहने वाली लड़की आकांक्षा ढींगरा से अरेंज मैरिज की थी। मगर शादी के 9 साल बाद दोनों अलग हो गए। मई 2023 में दोनों का तलाक हो गया। कनन ने अपने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि तलाक कि वजह से वह बहुत परेशना थे और कई दिनों तक डिप्रेशन में भी रहे। लेकिन आपको बता दें सिर्फ कनन मल्होत्रा ही नहीं कई टीवी एक्टर्स तलाक के बाद डिप्रेशन में चले गए थे। इन एक्टर्स में से एक ने तो आत्महत्या भी कर ली तो वहीं एक ने खुद को शादी और प्यार से कोसों दूर कर लिया। चलिए जानते हैं उन एक्टर्स के बारे में जो तलाक के बाद डिप्रेशन में रह चुके हैं। (Source: @kananmalhotra)
-
Dalljiet Kaur
दलजीत कौन ने साल 2009 में शालीन भनोट से शादी की थी। मगर शादी के 6 साल बाद यानी 2015 को दोनों का तलाक हो गया। दलजीत ने शालीन और उनके परिवार पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। वहीं तलाक के बाद दो सालों तक दलजीत डिप्रेशन में रहीं। (Source: @kaurdalljiet/instagram) -
Rashami Desai
‘उतरन’ और ‘बिग बॉस 13’ में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने साल 2012 में नंदिश संधू से शादी की थी। लेकिन चार साल के रिश्ते के बाद दोनों का तलाक हो गया। एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने अपने रिश्ते को बचाने की काफी कोशिश की थी। एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि वो तलाक के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं, जैसे-तैसे उन्होंने खुद को संभाला। (Source: @imrashamidesai/instagram) -
Raqesh Bapat
एक्टर राकेश बापट और रिद्धि डोगरा ने साल 2011 में एक-दूसरे से शादी की थी। शादी के 7 साल बाद साल 2019 में दोनों का तलाक हो गया। राकेश ने बताया था कि तलाक होने के बाद वो बुरी तरह से टूट गए थे। (Source: @raqeshbapat/instagram) -
Chahatt Khanna
एक्ट्रेस चाहत खन्ना की दो बार दो बार तलाक का दर्द झेला है। एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें दूसरे तलाक ने सबसे ज्यादा दर्द दिया। उन्होंने कहा कि शादी टूटने के बाद लगता था कि उनकी जिंदगी खत्म हो गई है। (Source: @chahattkhanna/instagram) -
Jennifer Winget
टीवी एक्ट्रेस और करण सिंह ग्रोवर ने साल 2012 में शादी की थी। मगर साल 2014 में दोनों का तलाक हो गया। जनिफर इस शादी के टूटने के बाद कई महीनों तक डिप्रेशन में रही। उनका दिल इस कदर टूट गया था कि आज भी एक्ट्रेस शादी और प्यार से कोसों दूर है। (Source: @jenniferwinget1/instagram) -
Kushal Punjabi
टीवी एक्टर कुशल पंजाबी ने साल 2015 में अपनी यूरोपियन गर्लफ्रेंड ऑड्रे डोल्हेन से शादी की थी। मगर उनकी शादी सही तरीके से नहीं चल पाई और जल्द ही दोनों का तलाक हो गया। इन सबकी वजह से कुशल डिप्रेशन में चले गए और उन्होंने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। (Source: @itsme_kushalpunjabi/instagram)
(यह भी पढ़ें: बेटे की फिल्म देखकर रो पड़े अमिताभ बच्चन, अभिषेक की Ghoomar में निभा रहे कैमियो रोल)