-
कई ऐसे एक्टर्स हैं जिन्हें टीवी सीरियल्स में नेगेटिव रोल में खूब पसंद किया गया। इन एक्टर्स ने खलनायक या खलनायिका बन खूब तालियां बटोरीं। आइए जानते हैं कौन हैं टीवी पर नेगेटिव रोल से वाहवाही लूटने वाले इन एक्टर्स के रियल लाइफ पार्टनर:
-
Aishwarya Sharma: ऐश्वर्या शर्मा टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में पाखी नाम का किरदार निभा रही हैं। यह नेगेटिव शेड का रोल है। ऐश्वर्या को इस रोल में खूब पसंद किया जा रहा है। ऐश्वर्या के रियल लाइफ पार्टनर हैं नील भट्ट। नील भट्ट भी एक्टर हैं। दोनों ने साल 2021 में शादी रचाई थी।
-
Shabbir Ahluwalia: टीवी के पॉपुलर शो कहीं तो होगा में शब्बीर अहलूवालिया ने नेगेटिव किरदार निभा खूब शोहरत हासिल की थी। शब्बीर अहलूवालिया की रियल लाइफ पत्नी कांची कौल हैं। कांची भी एक्ट्रेस हैंं।
-
Ronit Roy: रोनित रॉय ने कसौटी जिंदगी के में मिस्टर बजाज का नेगेटिव किरदार निभा खूब पॉपुलर हुए थे। रोनित राय की रियल लाइफ पार्टनर नीलम सिंह हैं।
-
Sudhanshu Pande: अनुपमा के वनराज सुधांशु पांडे की रियल लाइफ पत्नी का नाम मोना पांडे है।
-
Amna Sharif: आमना शरीफ ने कसौटी जिंदगी के 2 में कोमोलिका का नेगेटिव किरदार निभाया था। आमना के पति का नाम अमित कपूर है।
-
Sanjay Gagnani: कुंडली भाग्य में पृथ्वी बने एक्टर संजय गगनानी ने पूनमप्रीत भाटिया से शादी की है।
-
Kamya Punjabi: टीवी की फेमस खलनायिका काम्या पंजाबी ने शलभ डांग से शादी रचाई है। ये उनकी दूसरी शादी है। (All Photos: Social Media)