-
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस काम्या पंजाबी आज अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस को टीवी शोज में निभाए गए अपने नेगेटिव किरदारों के लिए जाना जाता है। (Source: Kamya Punjabi/Facebook)
-
काम्या पंजाबी ने सीरियल ‘रेत’, ‘अस्तित्व- एक प्रेम कहानी’ और ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ में नेगेटिव किरदार किए हैं। उनके निभाए गए कई नेगेटिव किरदार आज भी लोगों को याद हैं। (Source: Kamya Punjabi/Facebook)
-
काम्या ने छोटे पर्दे पर ही नहीं बड़े पर्दे पर भी अपने एक्टिंग की झलक दिखाई है। हालांकि पहचान उन्हें छोटे पर्दे से ही मिली। (Source: Kamya Punjabi/Facebook)
-
टीवी सीरियल्स के आलावा काम्या ने ‘कहो ना प्यार है’, ‘ना तुम जानो ना हम’, ‘यादें’, ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ और ‘कोई मिल गया’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया हैं। (Source: Kamya Punjabi/Facebook)
-
इसके साथ ही साल 1997 में वह ‘मेहंदी मेहंदी’ नाम के एक म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं। (Source: Kamya Punjabi/Facebook)
-
काम्या पंजाबी टीवी इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में से एक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उनकी नेट वर्थ लगभग 1.5 मिलियन डॉलर हैं जो कि इंडियन करेंसी में लगभग 10-12 करोड़ के बराबर हैं। (Source: Kamya Punjabi/Facebook)
-
काम्या की कमाई का मुख्य स्रोत एक्टिंग से आता है। इसके अलावा उन्होंने कई बड़े ब्रांड्स के विज्ञापन भी किए हैं। (Source: Kamya Punjabi/Facebook)
-
काम्या आज भी डेली सोप में काफी सक्रिय हैं और अपने फैंस का मनोरंजन कर रही हैं। इन दिनों वह टीवी सीरियल ‘नीरजा- एक नई पहचान’ में ‘दिदून’ नाम के किरदार में नजर आ रही हैं। (Source: Kamya Punjabi/Facebook)
(यह भी पढ़ें: व्हाइट प्रिंटेड मोनोकिनी में अनुष्का सेन ने दिए सिजलिंग पोज, समुद्र किनारे मस्ती करती आईं नजर)