-

नोवल कोरोना वायरस (COVID19) के मामले दुनियाभर में दिन प्रतिदिन लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। विश्व में इसके संक्रमण से मरने वाला आंकड़ा अब दस हजार पार कर चुका है। मीडिया सोर्स के मुताबिक दुनिया भर में कोरोनावायरस से अब तक करीब 10,049 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 225,660 लोग इससे संक्रमित हैं। हालांकि 88,437 लोग अभी तक इस संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं। अब खतरनाक वायरस की चपेट में ब्रिटिश एक्ट्रेस इंदिरा वर्मा भी हैं। टॉप हैंक्स, इद्रिस एल्बा के बाद अब इंदिरा वर्मा की कोरोनावायस रिपोर्ट भी पॉजेटिव आई है। इस बात की जानकारी खुद इंदिरा ने अपने सोशल अकाउंट पर दी है। इंदिरा ते पिता भारतीय हैं जबकि मां स्टि्वजरलैंड की हैं। इंदिरा के पास ब्रिटिश की नागरिकता है। 46 साल की इंदिरा एक बेटी Evelyn Tierney की मां हैं। आइए डालते हैं इंदिरा के अब तक के सफर पर एक नजर। (All Photos- Facebook)
-
बता दें कि यह वही इंदिरा वर्मा हैं जिन्होंने कामसूत्र फिल्म के जरिए सिनेमा में अपनी पहचान बनाई है। इस फिल्म को ब्रिटिश, जर्मन और जापानी स्टूडियो ने मिलकर प्रोड्सूस किया था। साल 1996 में फिल्म Kamsutra The tale of Love में काम कर इंदिरा रातोंरात में स्टार बन गई थीं। भारत में भले ही यह फिल्म बैन हुई हो लेकिन यूट्यूब के जरिए अब तक करोड़ो भारतीय इसे देख चुके हैं।
-
कामसूत्र की शूटिंग भारत के राजस्थान और मध्यप्रदेश में हुई थी। बोल्ड कंटेंट होने की वजह से इस फिल्म को भारत में बैन कर दिया था। फिल्म को मीरा नायर ने डायरेक्ट किया था। कामसूत्र की स्क्रीनिंग कांस फिल्म फेस्टिवल में हुई थी।
-
इंदिरा वर्मा Ellaria Sand के किरदार में Game of thrones में भी नजर आ चुकी हैं। इस वेब सीरीज में भी वह अपनी बोल्ड इमेज को लेकर चर्चित रही हैं।
-
इंदिरा वर्मा म्यूजिकल यूथ थियेटर कंपनी की मेंबर रह चुकी हैं और उन्होंने साल 1995 में रॉयल एकेडमी ऑफ ड्रैमेटिक आर्ट, लंदन से ग्रैजुएशन किया था। वर्मा की परवरिश सोमरसेट में हुई थी।
-
इंदिरा इस फिल्म के अलावा HBO की अवॉर्ड विनिंग सीरीज रोम में भी नजर आ चुकी हैं। साल 2007 में रिलीज हुए इस शो के फर्स्ट सीजन में वर्मा ने काम किया था। इसके अलावा भी उन्होंने कई फिल्मों और सीरियल्स में काम किया है।
-
इंदिरा 2004 में रिलीज हुई फिल्म ब्राइड एंड प्रिज्यूडिस में भी काम कर चुकी हैं, जिसमें ऐश्वर्या राय भी नजर आई थीं।