-
कमल हासन को एक शब्द में बयां कर पाना काफी मुश्किल है क्योंकि वो मल्टी टैलेंटिड स्टार हैं। वो उन कुछ सेलिब्रिटीज में से एक हैं जिन्होंने जिस फील्ड में हाथ आजमाया उसमें सफलता हासिल की। अपनी एक्टिंग के अलावा उन्हें स्क्रिप्ट राइटर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, सिंगर, कोरियोग्राफर, लिरिसिस्ट, समाजसेवी और डांसर के तौर पर जाना जाता है। कमल का जन्म 7 नवंबर 1954 में एक तमिल परिवार में डी. श्रीनिवासन और राजलक्ष्मी के घर हुआ था। उनके बचपन का नाम पार्थसारथी है। (Image Source: Express Archive)
-
कमल हासन एक ट्रेंड क्लासिकल डांसर और सिंगर हैं। उन्होंने भरतनाट्यम की ट्रेनिंग ली हुई है। उन्होंने मशहूर बालामुरालीकृष्णा से गाना सीखा था। (Image Source: Express Archive)
-
6 साल की उम्र में फिल्म कलथूर कनम्मा से कमल हासन के एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई थी। इसके लिए उन्हें राष्ट्रपति से सम्मान भी मिला था। (Image Source: Express Archive)
-
सिनेमा जगत में अपने 4 दशक से ज्यादा के समय में एक्टर को 34 फ्रैक्चर हुए थे। इसके बावजूद उन्होंने अपना काम जारी रखा। (Image Source: Express Archive)
-
कमल को कई भाषाओं का ज्ञान है। इसी वजह से उन्होंने तमिल, तेलुगू, हिंदी, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली फिल्मों में काम किया है। (Image Source: Express Archive)
-
18 साल की उम्र में उन्होंने अपनी पहली स्क्रिप्ट उनारचिगल लिखी थी। इसके बाद उन्होंने अपूर्व सहोथरागल, थेवर मागा, अन्बे शिवम लिखी हैं। (Image Source: Express Archive)
-
वो पहले ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने अपने फैन क्लब को वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन में बदल दिया है। उन्हें 2004 में अब्राहम कुवूर का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। (Image Source: Express Archive)
-
6 साल की उम्र में गोल्ड मेडल जीतने के अलावा उन्हें 4 राष्ट्रीय पुरस्कार, 17 फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। (Image Source: Express Archive)