कल्कि कोचलिन इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को एंजॉय कर रही हैं। वह आए दिन ही सोशल मीडिया पर अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उन्होंने फिर से एक बेबी बंप का फोटोशूट करवाया है, जिसमें वह पिंक कलर की बिकनी में दिख रही हैं। तस्वीरें स्वीमिंग पूल के किनारे क्लिक की गई हैं। सोशल मीडिया पर कल्कि के मैसेज को पढ़कर साफ जाहिर होता है कि पहली बार मां बनने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। ये जवानी है दिवानी की एक्ट्रेस ने अपने बच्चे का संसार में स्वागत करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। यह बात खुद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फैं के साथ मैसेज में बयां की है। वह 8 माह की प्रेग्नेंट हैं और इन पलों को बेहद खुशी के साथ जी रही हैं। अगले माह कल्कि की गोद में कोई नन्ही जान खिलखिलाएगी। आइए डालते हैं कल्कि की लेटेस्ट तस्वीरों पर एक नजर। (Photo Credit: @kalkikanmani Instagram) -
कल्कि के बोल्ड लुक वाले फोटोशूट की खूब तारीफें हो रही हैं। लोगों को उनका यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है।
-
पिछले दिनों भी कल्कि ने बेबी बंप का फोटोशूट करवाया था, जिसमें वह काफी इंप्रेसिव दिखी थीं।
-
कल्कि कोचलिन ने अपने बॉयफ्रेंड संग शादी करने से पहले फैमिली प्लानिंग का सोचा है और अब वो दिन दूर नहीं है जब उनका अपना पूरा परिवार हो जाएगा।
-
कल्कि के ब्वॉयफ्रेंड Guy Hershberg प्रोफेशनल पियानिस्ट हैं। वह अपनी प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड को म्यूजिक सुनाते रहते हैं। पिछले दिनों की तस्वीर भी सामने आई थी।
-
कल्कि कोचलिन फिल्ममेकर अनुराग कश्यप से शादी कर चुकी हैं लेकिन यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं टिका। अब वो ब्वॉयफ्रेंड Guy Hershberg के साथ खुश हैं और अपनी खुशहाल जिंदगी जी रही हैं।
