-
बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। उनकी दमदार एक्टिंग को लेकर फैन फॉलोविंग की तगड़ी लिस्ट है। कल्कि जल्द हीं मोस्टअवेटेड वेब सीरीज ‘मेड इन हेवन 2’ में एक बार फिर से ‘फैजा’ के किरदार में नजर आने वाली हैं। (Source: @kalkikanmani/instagram)
-
‘देव डी’ और ‘ये जवानी है दीवानी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन को बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक दशक से अधिक का समय बिताया है। हालांकि, कल्कि के लिए इस इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाना इतना आसान नहीं था। (Source: @kalkikanmani/instagram)
-
हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया कि उन्हें अपना करियर बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। एक्ट्रेस ने बताया कि ज्यादा गोरा रंग होने की वजह से लोग उन्हें कैसी नजरों से देखते थे। (Source: @kalkikanmani/instagram)
-
कल्कि ने खुलासा किया कि उन्हें अपने गोरे रंग की वजह से काफी बातें सुननी पड़ती थीं। उन्होंने कहा, “मैंने बचपन से भेदभाव देखा है। लोग समझते थे कि मैं ड्रग्स लेती हूं क्योंकि मेरे ग्रुप में, मैं अकेली बहुत गोरी लड़की थी। इसमें मेरी गलती नहीं है कि मेरा रंग बहुत गोरा है।” (Source: @kalkikanmani/instagram)
-
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “इतना ही नहीं रंग गोरा होने की वजह से मेरे करेक्टर पर भी बहुत सवाल उठते थे, क्योंकि लोगों का मानना था कि गौरे रंग की लड़कियां कैरेक्टरलेस होती हैं। लेकिन जैसे ही मैं तमिल में उन्हें जवाब देती थी, तो वो लोग मुझे अक्का और सिस्टर कहने लगते थे। मेरी भाषा सुनकर उनकी सोच बदल जाती थी।” (Source: @kalkikanmani/instagram)
-
बता दें, कल्कि का जन्म पुडुचेरी में एक फ्रेंच परिवार में हुआ था। उनके माता-पिता फ्रेंच मूल के थे, लेकिन उनकी वेशभूषा और भाषा भारतीय ही रही। फिर भी कल्कि और उनके माता-पिता को कई बार भेदभाव का सामना करना पड़ता था। (Source: @kalkikanmani/instagram)
-
इंटरव्यू में कल्कि ने कास्टिंग काउच को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया कि वो इसकी शिकार हो चुकी हैं। उन्होंने बताया, “मैंने एक फिल्म का ऑडिशन दिया था, जिसके लिए मुझसे कहा गया कि प्रोड्यूसर से मिलना पड़ेगा।” (Source: @kalkikanmani/instagram)
-
कल्कि ने आगे कहा, “जब मैं ऑफिस में प्रोड्यूसर से मिलने गई तो उन्होंने कहा कि ये तुम्हारे लिए बड़ा मौका है। मैं तुम्हे और अच्छे से जानना चाहता हूं। क्या तुम मेरे साथ डिनर पर चलोगी। मैं समझ गई कि ये कुछ गलत करना चाहता है। तभी मेंने उनको कहा देखों में उस टाइप की लड़की नहीं हूं।” (Source: @kalkikanmani/instagram)
-
कल्कि कोचलिन के करियर की बात करें तो एक्ट्रेस ने अनुराग कश्यप की फिल्म ‘देव डी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वो ‘शैतान’, ‘शंघाई’, ‘एक थी डायन’, ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ और ‘गली बॉय’ जैसी फिल्मों में नजर आईं थी। अब जल्द ही वो जोया अख्तर और रीमा कागती की डायरेक्टेड वेब सिरीज ‘मेड इन हेवन 2’ में नजर आने वाली हैं। यह सीरीज जल्द ही प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी। (Source: @kalkikanmani/instagram)
(यह भी पढ़ें: रियल लाइफ में शादीशुदा है बार्बी, पति की वजह से मार्गो रॉबी बनी एक्ट्रेस)