आलिया भट्ट-वरुण धवन की मल्टीस्टारर फिल्म 'कलंक' रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के लिए दर्शकों में अलग सी दीवानगी देखने को मिल रही है। ऐसे में आलिया वरुण और फिल्म की अन्य कास्ट अपनी फिल्म के प्रमोशन में जी-जान से जुटे हुए हैं। आलिया भट्ट हाल ही में वरुण धवन के साथ अपनी फिल्म की प्रमोशन करती हुईं जे. डब्ल्यू मैरियट में नजर आईं। तो वहीं इनके साथ माधुरी दीक्षित को भी देखा गया। बता दें, आलिया वरुण की ये चौथी फिल्म है जिसमें दोनों साथ में काम कर रहे हैं। इससे पहले वरुण-आलिया फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया, हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया, स्टूडेंट ऑफ द इयर में काम कर चुके हैं। देखें आलिया-वरुण की तस्वीरें:- -
आलिया-वरुण की फिल्म कलंक में उनके अलावा माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर भी हैं।
-
वरुण-आलिया के साथ प्रमोशन के दौरान माधुरी दीक्षित
-
वरुण आलिया साथ में अपनी फिल्म का प्रमोशन करते नजर आए।
-
कई दिनों से फिल्म कलंक के प्रमोशन के लिए आलिया-वरुण कभी किसी डांस रिएलिटी शो तो कभी सिंगिंग रिएलिटी शो में प्रमोशन के लिए पहुंच रहे हैं।
-
पोज देतीं आलिया भट्ट
-
आलिया ने साड़ी के साथ टाइनी मांगटीका पहना हुआ था, जो बहुत सोबर लग रहा है।
-
आलिया इस फिल्म में रूप का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में वरुण का नाम जफर है।
