-
बिग बॉस सीजन 7 से बाहर आने के बाद अभिनेत्री तनीषा मुखर्जी लाइमलाइट से दूर रहती हैं। तनीषा आज अपना 39 वां जन्मदिन मना रही हैं। तनीषा का जन्म 3 मार्च 1978 को मुंबई में हुआ था। तनीषा एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। निर्माता-निर्देशक सोमू वेटरन की छोटी बेटी तनीषा अपने बोल्ड फोटोशूट के कारण भी चर्चा में रहती हैं। तनीषा ने फिल्म नील एंड निकी में बोल्ड अवतार के कारण सुर्खियों में रही थीं। तनीषा रील लाइफ के अलावा रियल लाइफ में भी बोल्ड तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। तनीषा अपनी बहन काजोल की लाइफ में भी काफी मायने रखती हैं। काजोल और तनीषा के बीच बहन का रिश्ता होने के साथ ही दोस्ती का भी रिश्ता है। काजोल ने तनीषा को जन्मदिन की सोशल मीडिया पर बधाई दी है। तनीषा बिग बॉस सीजन 7 के दौरान भी चर्चा में रह चुकी हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
बिग बॉस शो के दौरान तनीषा और एक्टर अरमान कोहली के बीच नजदीकियां आई थीं, हालांकि बाद में दोनों ने आपसी सहमति से अलग हो गए थे।(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
तनीषा 'तुम मिलो तो सही', 'अंतर', 'पॉपकॉर्न खाओ', 'टू वन थ्री' और 'बी केयरफुल' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
तनीषा हिंदी फिल्मों के अलावा मराठी, तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
काजोल ने इंस्टाग्राम पर तनीषा के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, कुछ मजाक सिर्फ आप और आपकी बहन ही समझ सकती है। हैप्पी बर्थडे मॉय बेबी सिस। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
तनीषा हाल ही में टीओआई स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स का हिस्सा बनीं थी, तनीषा फंक्शन के दौरान ब्लैक कलर की ड्रेस पहने हुए नजर आई थीं।(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
तनीषा मुखर्जी फिल्मों में तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं, लेकिन बिग बॉस 7 का हिस्सा रहीं तनीषा पहली रनरअप रह चुकी हैं।(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
