-
एक्ट्रेस काजोल ने अपने इंस्टाग्राम से बेटी न्यासा देवगन की फोटोज अपने इंस्टाग्राम से शेयर की हैं। इन तस्वीरों में न्यासा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। न्यासा इन तस्वीरों में काजोल की डिट्टों कॉपी लग रही हैं। काजोल फैंस इन फोटोज को देख कर कह रहे हैं कि बॉलीवुड इंडस्ट्री को यंग काजोल मिलने वाली है। कई लोग कहते दिखे कि अरे काजोल की बेटी की तो काया ही पलट गई। तो किसी ने कहा- काजोल की बेटी का ये आउटफिट काजोल की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की सिमरन के आउटफिट से मैच करता दिख रहा है। तो किसी ने कहा 'अरे ये तो सिमरन लग रही है।' काजोल ने अपनी बेटी की तस्वीरें ये कैप्शन देते हुए शेयर की-'मेरी बेबी मेरा होने के लिए थैंक यू।'
-
काजोल की बेटी न्यासा सिर्फ 16 साल की हैं। न्यासा काफी सिंपल और खूबसूरत दिखती हैं
-
काजोल और अजय देवगन की बेटी को कई बार उनके लुक्स के लिए ट्रोल किया गया है। कपड़ों को लेकर भी न्यासा को ट्रोल किया जाता रहा है
-
लेकिन जब काजोल को फैंस ने इस लिबास में देखा तो काजोल लवर्स बोले- न्यासा दिन ब दिन खूबसूरत होतीजा रही हैं।
-
न्यासा कुछ वक्त पहले तब ट्रोल हो गई थीं जब उनके दादा जी वीरू देवगन की डेथ हो गई थी। न्यासा दादा के निधन के कुछ वक्त बाद पार्लर जाती दिखी थीं।
-
लोगों ने इसके लिए सोशल मीडिया पर न्यासा को ट्रोल करना शुरू कर दिया था।
-
हालांकि बाद में अजय देवगन एक इंटरव्यू में गुस्सा दिखाते हुए बोले थे- घर का माहौल ऐसा था, तो मैंने कहा था न्यासा से कि वह पार्लर वगैरा जाएं और स्पा लें।
-
काजोल बेटी न्यासा के साथ
