-
बॉलीवुड के फेमस सिंगर कैलाश खेर (Kailash Kher) अपनी दमदार आजाज के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी आवाज और गानों के दम पर फैंस के दिलों में जगह बना रखी है। उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट गाने दिए हैं। (Source: Kailash Kher/Facebook)
-
इन सबके बीच कैलाश खेर हाल ही में दिए अपने एक पुराना किस्सा सुनाया, जब शाहरुख खान की एक फिल्म के एक गाने से उन्हें निकाल दिया गया था। कैलाश खेर को इसके बारे में तब पता चला, जब फिल्म का एल्बम रिलीज हो गया। (Source: Kailash Kher/Facebook)
-
कैलाश खेर ने बताया कि साल 2003 में उन्हें शाहरुख खान की फिल्म ‘चलते-चलते’ से रिप्लेस कर दिया गया था। उन्होंने इस फिल्म के लिए गाना रिकॉर्ड भी कर दिया था लेकिन जब ऑडियो सीडी आई तो उनका नाम ही उसमे शामिल नहीं था। (Source: Kailash Kher/Facebook)
-
उन्होंने कहा, “फिल्म को अजीज मिर्जा ने डायरेक्ट किया था और मुझे इस फिल्म में गाना गाने के लिए अप्रोच किया गया, जिसे जावेद अख्तर ने लिखा था। गाने के लिए मुझे डायरेक्टर का कॉल आया। मैंने सोचा इतने बड़े डायरेक्टर ने फोन किया है, तो जरूर कुछ खास काम होगा।” (Source: Kailash Kher/Facebook)
-
उन्होंने आगे कहा, “मैं वहां गया। गाना रिकॉर्ड करने में काफी मेहनत करनी पड़ी थी। मैंने अपनी बहन से भी कहा कि मैंने शाहरुख की मूवी के लिए गाया है। पर जब फिल्म का पहला ऑडियो रिलीज हुआ, तो उसमें मेरा गाना नहीं था। ये मेरे लिए एक बड़ा झटका था।” (Source: Kailash Kher/Facebook)
-
कैलाश खैर ने आगे कहा, “उस वक्त मैंने सोचा कि बड़े लोग ऐसी हरकत कैसे कर सकते हैं। इस घटना ने मुझे सिखाया कि फिल्म इंडस्ट्री से ज्यादा लगाव नहीं होना चाहिए।” (Source: Kailash Kher/Facebook)
-
बता दें, कैलाश को इस फिल्म में जो सॉन्ग ऑफर हुआ था, ‘वो लाई वी न गई…’ था। कैलाश खेर की जगह इस गाने को सुखविंदर सिंह ने गाया था। इस घटना के बाद कैलाश खेर काफी निराश हुए, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपनी मेहनत के दम पर बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स की लिस्ट में शामिल हो गए। उन्होंने ‘तेरी दीवनी’, ‘यूं ही चला चल राही’, ‘सइंया’ और ‘अल्लाह के बंदे जैसे नायाब गाने गाए हैं। (Source: Kailash Kher/Facebook)
(यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में इस फिल्म से शुरू हुआ था सीक्वल्स का सिलसिला, 80 साल पहले आई थी ये मूवी)
