-
दुनिया के सबसे जहरीला सांप कोबरा अगर किसी के सामने आ जाए तो उसके होश उड़ जाएं लेकिन कई शख्स ऐसे भी हैं कि जो डर की बजाए ऐसी कंडीशन का हंसकर सामना करते हैं। साउथ अफ्रीका में एक झील के पास सनबाथ ले रही लड़की पर जब जहरीले कोबरा ने हमला किया तो लड़की डरने की बजाए उसे अपने हाथ से पकड़कर दूर फेंक दिया। (Photo-Youtube)
हाल ही हाल ही में इस घटना का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में झील के किनारे एक महिला को धूप सेंकते हुए दिखाया गया है। (Photo-Youtube) महिला का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। हालांकि वीडियो फुटेज से साफ है कि यह कोबरा असली नहीं है क्योंकि सांप सीधा नहीं चलता है जैसा वीडियो में चलता हुआ दिखाई दे रहा है और महिला के चेहरे के भाव को भी देखकर लगता है कि महिला को इस बारे में पहले से पता था। (Photo-Youtube) -
जब महिला जमीन पर बैठी धूप ले रही थी तभी अचानक सामने से एक कोबरा उस पर झपट मार हमला करता है, जिसे महिला बिना डरे हाथों में पकड़ लेती है और उठाकर दूर फेंक देती है। (Photo-Youtube)