-
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इसी साल आई फिल्म कबीर सिंह की सक्सेस से बेहद उत्साहित हैं। बता दें कि कबीर सिंह अब तक साल 2019 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। शाहिद कपूर अभिनित इस फिल्म ने 350 करोड़ के लगभग कमाई की है। ये सुपरहिट फिल्म देने के बाद कियारा अक्षय कुमार के साथ लक्ष्मी बॉम्ब नाम की फिल्म में काम कर रही हैं। ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी। इन सबके बीच कियारा की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रही हैं। फ्लोरल ड्रेस में कियारा अपने अलग-अलग अंदाज दिखा रही हैं जो उनके फैंस को खूब पसंद भी आ रहा है। (All Pics: Kiara Advani Instagram)
कियारा की ये तस्वीरें इटली के लेक कोमो की हैं। हाल ही में वह इटली सपरिवार वैकेशन्स पर गई थीं। -
फ्लोरल ड्रेस के साथ कियारा ने मैचिंग का चश्मा भी लगा रखा है।
-
इटली ट्रिप पर कियारा के साथ उनकी मां भी थीं। तस्वीरों में दिख रही लेक वाकई में बहुत खूबसूरत है।
-
इस तस्वीर में कियारा अपने भाई मिशाल आडवाणी के साथ पोज दे रही हैं।
-
कियारा आडवाणी ने अपनी शुरुआती पढाई मुंबई से की है। वहीं एक्टिंग का कोर्स अनुपम खेर एक्टिंग स्कूल से किया है।
-
कियारा एक गैर फ़िल्मी परिवार से ताल्लुकात रखती हैं, उनके पिताजी ने उन्हें इसमें करियर बनाने की इजाजत फिल्म 3 इडियट्स देखने के बाद दी थी। उन्होंने हिंदी सिनेमा में फिल्म फगली से डेब्यू किया था।
-
कियारा फिल्मों के साथ ही मॉडलिंग भी करती हैंं।