26/11 की कहानी पर आधारित फिल्म फैंटम ने पहले दिन बॉक्सऑफिस पर 8.45 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। आपको बता दें कि फिल्म ऐसे दिन प्रदर्शित हुई जब रक्षाबंधन में सिर्फ एक दिन बाकी था। इस दौरान सभी लोग फेस्ट में बिजी रहते हैं फिर भी फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर अच्छा रेसपोन्स मिला। (फोटो-PTI) -
सैफ अली खान और कैटरीना कैफ के अभिनय से सजी फिल्म इसी शुक्रवार को प्रदर्शित हुई। निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने एक बयान में कहा कि हम इसकी प्रतिक्रिया से उत्साहित हैं। (फोटो-PTI)
यह चकित कर देने वाली शुरुआत है। सूत्र ने कहा कि बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सैफ अली की कॉकटेल के बाद यही फिल्म है।(फोटो-PTI) -
कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म फैंटम हिंदुस्तान में तो आसानी से रिलीज हो गई लेकिन पाकिस्तान में फिल्म को रिलीज करने पर बैन कर दिया गया। बजाए साफ है 26/11 हमले। जो कि भारत की राजशाही होटल पर पाकिस्तान द्वारा किए गए था।(फोटो-PTI)
-
एक्शन थ्रिलर फिल्म वैश्विक आतंकवाद के इर्द-गिर्द घूमती है। यह फिल्म उपन्यास मुंबई एवेंजर्स पर आधारित है। फिल्म मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले पर आधारित है। (फोटो-PTI)