-

कभी खुशी कभी गम के पूजा किरदार यानी करीना कपूर को तो आप सभी जानते हैं लेकिन इस मूवी में बेबो के बचपन के किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पू यानी मालविका राज को शायद कोई नहीं जानता। जी हां, हम उसी पूजा की बात कर रहे हैं, जिसे मूवी मे ऋतिक रोशन का भाई चिंटू परेशान करता था। लेकिन अब पू अब काफी बदल गई हैं।
-
मलाविका ने कभी खुशी कभी गम में 15 साल की उम्र में काम किया था।
23 साल की मालविका अब अब बेहद अट्रैक्टिव हो चुकी हैं। वे बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत लगने लगी हैं। मालविका ने पूरे 16 साल बाद फिल्म इंडस्ट्री में वापसी की है। इतने सालों तक मालविका फिल्मों में काम न करने के पीछे एक खास वजह भी रही है। दरअसल, मालविका को उनके पिता जगदीश ने फिल्मों में काम करने से मना किया था। मालविका के पिता चाहते थे कि वे पहले अपनी पढ़ाई पूरी करें, लिहाजा अब मालविका की पढ़ाई खत्म हो चुकी है। तो वे फिर से फिल्मों में लौट आई हैं। -
इस फिल्म में मालविका के साथ घंटा रवि भी अपने करियर की शुरुआत की है। घंटा रवि आंध्र प्रदेश के मंत्री श्रीनिवासा राव के बेटे हैं।
मालविका अपनी बैकलैस फोटो की वजह से भी चर्चा में आई थीं। दरअसल, उन्होंने यू एंड आई' नाम की मैगजीन के कवर पेज के लिए फोटोशूट करवाया था, जिसमे वें बैकलेस नजर आ रही हैं। बता दें कि कभी खुशी कभी गम में बतौर चाइल्ड ऐक्ट्रेस मालविका बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ काम कर चुकी हैं। -
मलाइका ने जमाने से क्या डरना है में रवीना टंडन और संजय दत्त के साथ भी किया है। लेकिन तब वे इतनी छोटी थीं कि संजय और रबीना की गोद में खेलती थीं।
-
मलाइका को कथक और वेस्टर्न डांस भी आता है।
-
ग्लैमरस लुक में मालविका
-
-
-