-

Kabali Box Office Collection: रजनीकांत की मूवी कबाली रिलीज के दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। कबाली ने पहले दिन ही 48 करोड़ रुपए का कलेक्शन करके बॉक्स ऑफिस के एक साथ कई रिकोर्ड्स तोड़ दिए थे। कबाली ने सलमान खान की सुल्तान को पीछे छोड़ दिया है। 22 जुलाई को रिलीज हुई मूवी ने वर्ल्डवाइड अभी तक 600 करोड़ से ज्यादा कमाए हैं। इसके साथ ही मूवी ने एक नया रिकोर्ड बना दिया।
-
Kabali Box Office Collection: रिपोर्ट्स के मुताबिक कबाली ने 211 करोड़ रुपए इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमाए हैं, जिसमें 40 करोड़ रुपए नॉर्थ इंडिया से कमाए गए हैं। नॉर्थ इंडिया को रजनीकांत की मूवी का बेस नहीं माना जाता। विदेश में मूवी में यूएस, मलेशिया और जापान अच्छा प्रदर्शन किया। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक कबाली ने विदेशी मार्केट में 259 करोड़ रुपए कमाए हैं।
-
Kabali Box Office Collection: कबाली ने रिलीज से पहले म्यूजिक और सेटेलाइट्स राइट्स बेचकर 200 करोड़ रुपए कमा लिए थे। संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में मूवी 700 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू सकती है।
Kabali Box Office Collection: प्रोड्यूसर एस थानू ने पहले कहा था, 'मैं मेरी जिंदगी में इन दिनों को कभी नहीं भूल पाऊंगा। मुझे इस मूवी के रिलीज होने पर बहुत खुशी हुई। इसने भारतीय सिनेमा के पिछले 100 सालों के कलेक्शन रिकोर्ड्स तोड़ डाले हैं।' -
Kabali Box Office Collection: इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक कबाली का कुल बजट करीब 75 करोड़ रुपए था। इसमें से अकेले लीड कलाकार को 50-60 करोड़ रुपए फीस दी गई है। रजनीकांत ने मूवी में मलेशियाई डॉन का किरदार निभाया है, जो कि वहां रह रहे तमिल भाषी लोगों की मदद करता है। राधिका आप्टे ने मूवी में उनकी पत्नी की भूमिका निभाई है।
-
Kabali Box Office Collection: पी रणजीत द्वारा निर्देशित मूवी का प्रोडेक्शन कॉस्ट भी कम आया है, क्योंकि इसके प्रोडेक्शन की जिम्मेदारी यंग टेक्निशियन्स के पास थी। मूवी की शूटिंग चेन्नई में हुई है। मूवी में मलेशिया के सीन के लिए हुई शूटिंग थोड़ी महंगी पड़ी है। गौर करने वाली बात यह है कि, मूवी में यूज की गई लग्जरी कारें और अन्य वाहन मलेशिया में रजनीकांत के फैन्स ने दिए थे।
-
Kabali Box Office Collection: रजनीकांत की मूवी कबाली के रिव्यू मिले जुले सामने आए हैं। मूवी की कहानी को लेकर काफी आलोचना हुई है। हालांकि, मूवी के रिलीज होने का काफी वक्त से इंतजार किया जा रहा था। जब मूवी रिलीज हुई तो रजनीकांत के फैन्स में काफी क्रेज देखने को मिला। कई सिनेमाघरों में तो सुबह पांच बजे से ही शो शुरू हो गया था और पहले चार दिनों की टिकटें पहले से बिकी हुई थीं।