-
हॉलीवुड पॉप स्टार जस्टिन बीबर का फीवर भारत के न सिर्फ नौजवान युवाओं में बल्कि हर वर्ग के बीच सिर चढ़कर बोल रहा है। बीबर का शो देखने ने सेलिब्रिटियों की भी खासी भीड़ देखने को मिली। कोई अपने पार्टनर के साथ तो कोई अपने दोस्त के साथ बीबर का शो देखने पहुंचा है।
-
मुंबई के डी.वाई स्टेडियम में बीबर का लाइव कंसर्ट
-
बीबर की धुन में पूरा स्टेडियम बेबी बेबी के सॉन्ग की धुन से गूंजा।
-
श्रीदेवी अपने पति और बेटी जाह्नवी के साथ बीबर का शो देखने पहुंची श्रीदेवी।
-
बुधवार को दोनों ने बेटे अरहान के साथ नवी मुंबई में आयोजित पॉपस्टार जस्टिन बीबर का कॉन्सर्ट अटेंड किया था। तलाक याचिका के बावजूद ये दोनों स्टार्स एक ही कार में वेन्यू तक पहुंचे थे।
-
बीबर के शो के बारे में मीडिया वालों को अपनी प्रतिक्रिया देते अरबाज और मलाइका।
-
बिपाशा बसु अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ पहुंची। हमेशा की तरह दोनों इस शो में भी काफी खुश नजर आए।
-
शो में आलिया भट्ट भी पहुंची।