-
हॉलिवुड की मशहूर एक्ट्रस जूलिया रोबर्ट्स पहली बार कान फिल्म फेस्टिवल शामिल हुई है। फ्रांस के शहर कान में होने वाले इस प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन गुरूवार फिल्म मनी मोनस्टर की स्क्रीनिंग में शामिल होने आईं रोबर्ट्स ने नंगे पांव रेड कार्पेट पर चल कर सबकों चौंका दिया। (AP Photo/Thibault Camus)
-
माना जाता है कि कान फिल्म फैस्टिवल का ड्रेसकोड काफी कड़ा है पिछले साल कई सेलिब्रिटिस् को फ्लैट शूज पहनने के कारण रेड कार्पेट पर चलने से रोक दिया गया था। ऐसे में जूलिया नंगे पांव ही रेट कार्पेट पर चलकर सुर्खियों में आ गई हैं। (AP Photo/Thibault Camus)
-
मनी मोस्टर के मुख्य अदाकार एक्टर जॉर्ज क्लूनी और जूलिया रोबर्ट्स साथ में फोटोग्राफर को पोज देते हुए। जार्ज और जूलिया इससे पहले तीन फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं इनमें ओशन्स इलेवन, ओशन्स ट्वेल्व और कॉन्फेशन ऑफ डेंजेरस माइन्ड शामिल हैं। (AP Photo/Thibault Camus)
-
मनी मोस्टर के स्कीनिंग के मौके पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट वहां मौजूद थी। एक्टर जॉर्ज क्लूनी, डोमिनी वेस्ट, कैथोरिना बाल्फे, जूलिया रोबर्ट्स फिल्म की निर्देशक जोडी फोस्टर । (AP Photo/Thibault Camus)
-
फिल्म की पूरी कास्ट साथ में पिक्चर के लिए पोज देती हुई। (AP Photo/Thibault Camus)
-
48 साल की जूलिया साल 2001 में बेस्ट एक्ट्रस के लिए ऑसकर अवॉर्ड जीत चुकी हैं। (AP Photo/Thibault Camus)
-
फिल्म के स्टार रेड कार्पेट से गुजरते हुए। (AP Photo/Thibault Camus)
-
जूलिया रोबर्ट्स, जार्ज क्लूनी और फिल्म की डायरेक्टर जोडी फोस्टर, फोस्टर स्वयं हॉलिवुड की एक बड़ी अदाकारा हैं। (AP Photo/Thibault Camus)
जूलिया रोबर्ट्स और कैथरीन बाल्फे साथ में पिक्टर के लिए पोज देती हुईंं। (AP Photo/Thibault Camus)