-
हाल ही में हुरुन रिच लिस्ट 2024 जारी की गई है। इस लिस्ट में भारत के सबसे 300 से ज्यादा अरबपतियों को शामिल किया गया है। इस लिस्ट में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की 5 हस्तियों ने भी जगह बनाई है।
-
इस लिस्ट में शाहरुख खान टॉप पर हैं। वहीं दूसरे नंबर पर जूही चावला हैं। तीसरे स्थान पर ऋतिक रोशन, चौथे नंबर पर अमिताभ बच्चन और पांचवें पर करण जौहर ने जगह बनाई है।
-
बता दें, भले ही जूही चावला का नाम बॉलीवुड हस्तियों की इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है, लेकिन देश की सबसे अमीर एक्ट्रेसेस की लिस्ट में उनका नाम सबसे ऊपर है।
-
जूही चावला आखिरी बार 2016 में बॉलीवुड फिल्म ‘चॉक एंड डस्टर’ में लीड रोल में नजर आई थीं। हालांकि, उनकी आखिरी हिट फिल्म 2012 में रिलीज हुई ‘सन ऑफ सरदार’ थी।
-
इसके बाद भी जूही चावला ने हुरुन रिच लिस्ट में अपनी जगह बनाई। इस लिस्ट में जूही चावला और उनके परिवार की नेटवर्थ 4600 करोड़ रुपए बताई गई है।
-
दरअसल, लिस्ट में जूही और उनके परिवार की कमाई का जरिया नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स बताया गया है। जूही और उनके पति जय मेहता, शाहरुख खान के साथ IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ऑनर हैं।
-
इसके अलावा जूही, शाहरुख खान की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट में भी पार्टनर है। बेशक जूही चावला काफी समय से फिल्मों में नजर नहीं आई हैं लेकिन वह रेड चिलीज एंटरटेनमेंट में अपने इन्वेस्टमेंट और नाइट राइडर्स क्रिकेट फ्रेंचाइजी से वह अच्छी खासी कमाई कर लेती हैं।
(Photos Source: @iamjuhichawla/instagram)
(यह भी पढ़ें: 50 की उम्र में करिश्मा कपूर ने अपने फैशन से छुड़ाए आज की एक्ट्रेसेस के पसीने, ऑफिस के लिए बिल्कुल परफेक्ट है उनका ये नया लुक)
