-
स्टार प्लस के फेमस सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) रीवा राजघराने से छोटे पर्दे पर काम करने चली आईं। राजकुमारी की एक्टिंग का शौक उन्हें मुंबई ले आया। रीवा से मुंबई के बाद अब मोहिना उत्तराखंड की बहू बन चुकी हैं। तो चलिए जानें कि मोहिना ने किससे शादी की है और उनका ससुराल कैसा है।
-
मोहिना ने किसी टीवी एक्टर से नहीं, बल्कि उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के बेटे से शादी की है।
-
सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश रावत से मोहिना की शादी चर्चित शादियों से एक थी।
-
राजकुमारी मोहिना की शादी उत्तराखंड के हरिद्वार में हुई साल 2019 में हुई थी। लाल जोड़े में राजकुमारी मोहिना से शादी करने के लिए उनके पति सुयश रावत थिरकते हुए पहुंचे थे।
-
मोहिना के आउटफिट्स को भी राजपूती टच दिया गया था, जिसमें वहां काफी जंच रही थीं। वहीं सुयश रावत व्हाइट रंग की शेरवानी में थे।
-
रीवा राजघराने से उत्तराखंड पहुंची मोहिना ने शादी के बाद भी अपनी एक्टिंग जारी रखी है।
-
मोहिना अपने परिवार और ससुराल के हर कार्यक्रम और आयोजन पर मौजूद रहती हैं और अपने पारंपरिक राजपूताना परिधान को पहनती हैं।
-
मोहिना अपने परिवार के साथ भरपूर समय गुजारती हैं और उन्हें अपने किले में रहना बहुत पसंद भी है।
-
Photos: Social Media