-

इन दिनों बॉलीवुड सेलिब्रिटी GQ Best Dressed 2017 के दौरान अपनी-अपनी बेहतरीन ड्रेसेस को प्रमोट कर रहे हैं। इस तरह के कई स्टेजों पर अक्सर सेलिब्रेटी Oops मोंमेट की अक्सर आती रहती हैं। हाल ही एक और एक्ट्रेस को Oops मोमेंट का शिकार होना पड़ा। हम बात कर रहे हैं अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एल एल बी 2 के जरिए बॉलीवुड में अपनी अहम पहचान बना चुकीं सयानी गुप्ता की। उन्होंने भी GQ Best Dressed 2017 में पार्टीसिपेट किया था। इसी दौरान जहां एक ओर उनके ग्लैमरस अंदाज के चर्चे हुए तो वहीं दूसरी ओर वे Oops मोंमेट का शिकार हुईं।
GQ Best Dressed 2017 में वैसे तो सयानी काफी हॉट अंदाज में नजर आईं। उनकी डिजाइनर ड्रेस और उनका अंदाज हर किसी को काफी पसंद आया। लेकिन इसी दौरान उनकी डिजाइजर ड्रेस ने उन्हें धोखा दे दिया। इसके बाद वहां पर उनकी असिसेंटेट आई, जिसने उनकी ड्रेस को ठीक किया। -
बता दें कि अभिनेत्री सयानी गुप्ता जल्द ही आपको जग्गा जासूस में रणबीर कपूर की को-स्टार बनकर 14 साल की एक बच्ची का किरदार निभा रही है।
-
सयानी अपने फैशनेबल ट्रेंड के लिए भी काफी पोपुलर हैं। लेकिन इस तरह के Oops मोमेंट तो आते रहते हैं।