-

बॉलीवुड एक्टर जिमी शेरगिल ने अपनी अदाकारी और दमदार डायलॉग डिलीवरी से दर्शकों का दिल जीत लिया है। उनके एक्टिंग का अंदाज हमेशा अलग और खास रहा है, जो उन्हें अन्य एक्टर्स से अलग बनाता है। (Photo Source: @jimmysheirgill/instagram)
-
आज जिमी शेरगिल 3 दिसंबर 2024 को अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर हम जानेंगे उनकी शिक्षा और असली नाम के बारे में, जो शायद बहुत से लोग नहीं जानते होंगे। (Photo Source: @jimmysheirgill/instagram)
-
जिमी शेरगिल का जन्म 3 दिसंबर 1970 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ था। उनका असली नाम जसजीत सिंह गिल था, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद उन्होंने अपना नाम जिमी शेरगिल रखा। (Photo Source: @jimmysheirgill/instagram)
-
जिमी का परिवार पंजाबी सिख जाति से ताल्लुक रखता है और वो एक जट सिख परिवार में जन्मे थे। जिमी ने अपनी शिक्षा की शुरुआत सेंट फ्रांसिस कॉलेज, लखनऊ से की थी, जहां कुछ वर्षों तक उन्होंने पढ़ाई की। (Photo Source: @jimmysheirgill/instagram)
-
फिर 1985 में वे पंजाब चले गए, जहां उन्होंने अपनी पढ़ाई पंजाब पब्लिक स्कूल, नाभा और बिक्रम कॉलेज, पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला से जारी रखी। इसके बाद जिमी ने पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज – 11, चंडीगढ़ और पंजाब विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री पूरी की। (Photo Source: @jimmysheirgill/instagram)
-
जिमी शेरगिल का फिल्म इंडस्ट्री में कदम एक चचेरे भाई के कहने पर हुआ, जिसने उन्हें मुंबई जाकर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाने के लिए प्रेरित किया। मुंबई आने के बाद, जिमी ने मशहूर एक्टर और निर्देशक रोशन तनेजा से एक्टिंग की बारीकियां सीखी और अपनी एक्टिंग स्किल्स को और बेहतर बनाया। (Photo Source: @jimmysheirgill/instagram)
-
जिमी शेरगिल की फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआत 1996 में फिल्म ‘माचिस’ से हुई, जिसमें उन्होंने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस फिल्म से ही उन्होंने अपनी एक्टिंग एबिलिटी को साबित किया। (Photo Source: @jimmysheirgill/instagram)
-
इसके बाद जिमी ने कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल निभाए, लेकिन उनकी असली पहचान ‘मोहब्बतें’, ‘अ वेडनेसडे’, ‘तनु वेड्स मनु’, और ‘साहब बीवी और गैंग्स्टर’ जैसी फिल्मों से बनी। इन फिल्मों में उन्होंने विभिन्न प्रकार के किरदार निभाए, जो दर्शकों को खूब पसंद आए। (Photo Source: @jimmysheirgill/instagram)
-
उन्होंने फिल्मों में छोटे-बड़े, सकारात्मक और नकारात्मक किरदारों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है। एक एक्टर के तौर पर उनकी पहचान न केवल रोमांटिक भूमिकाओं के लिए है, बल्कि उन्होंने ड्रामा, थ्रिलर और डार्क शेड वाले किरदारों में भी खुद को साबित किया है। (Photo Source: @jimmysheirgill/instagram)
-
जिमी ने बॉलीवुड के साथ-साथ पंजाबी सिनेमा में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वह न केवल फिल्मों में बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी नजर आते हैं। ओटीटी पर उनकी दमदार भूमिकाओं ने उन्हें और भी अधिक सराहना दिलाई है। इन दिनों वह अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘सिकंदर का मुकद्दर’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के साथ स्क्रीन शेयर किया हैं। (Photo Source: @jimmysheirgill/instagram)
(यह भी पढ़ें: Boman Irani Birthday: बॉलीवुड ही नहीं, साउथ की इन फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं बोमन ईरानी)