-
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी का निधन हो गया। उनकी मृत्यु दुबई के एक होटल में हुई। दुबई की फोरेंसिक जांच एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने की वजह से हुई है। श्रीदेवी के अलावा ऐसी कई मशहूर हस्तियां हैं, जिनकी मौत बाथटब में डूबने के कारण हुई है। यहां हम बताने जा रहे हैं उनके बारे में। (Photo Source: Facebook)
-
जुडी गारलैंड अमेरिका की जानी-मानी गायिका और अभिनेत्री थीं। उनका जन्म 10 जून, 1922 को हुआ था। छोटी-सी उम्र में ही उन्होंने सिंगिंग और अभिनय की शुरुआत कर दी थी। वो बहुत ही सफल सिंगर और एक्ट्रेस रहीं। जुडी की मौत 47 साल की उम्र में हो गई थी। जुडी का शव उनके लंदन स्थित किराए के मकान के बाथरूम में बाथटब में मिला था। (Photo Source: Facebook)
-
अमेरिका में जन्मे जिम मॉरिसन बहुत ही मशहूर गायक और कवि थे। 'द डोर' एल्बम के लीड सिंगर के रूप में जिम मॉरिसन का नाम काफी प्रसिद्ध है। जिम मॉरिसन की मौत 27 साल की उम्र में हो गई थी। वे पेरिस स्थित अपने अपार्टमेंट के बाथटब में मृत पाए गए थे। उनकी मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना बताया जाता है। (Photo Source: Facebook)
-
बॉबी क्रिस्टीना ब्राउन मीडिया पर्सनैलिटी, गायिका और अमेरिकी रियलिटी टीवी का एक जाना-माना नाम हैं। बॉबी क्रिस्टीना ब्राउन की मौत महज 22 साल की उम्र में हो गई थी। बॉबी मशहूर गायिका व्हिटनी ह्यूस्टन की बेटी थीं। बॉबी की मौत भी बाथटब में डूबने के कारण हुई थी। (Photo Source: Facebook)
-
साल 2009 में अपनी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुकीं अमेरिकी गायिका, अभिनेत्री, निर्माता और मॉडल व्हिटनी ह्यूस्टन की मौत भी बाथटब में डूबने के कारण हुई थी। 11 फरवरी, 2012 को व्हिटनी बेसुध हालत में एक होटल के अपने कमरे के बाथटब में मिली थीं। मौत से दो दिन पहले ही व्हिटनी ने अपना आखिरी परफॉर्मेंस दिया था। (Photo Source: Facebook)