-
हाल ही में जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कम्पलीट किया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपनी इस खुशी को शेयर किया है। (Source: @iam_juhi/twitter)
-
जूही चावला को अपनी बेटी पर बहुत गर्व है। हाल ही में उन्होंने अपने इंटर्व्यू के दौरान अपनी बेटी को जाह्नवी को ब्रिलिंयट बच्ची कहा है। (Source: Jhanvi Mehta/Facebook)
-
जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता लाइम लाइट में रहना पसंद नहीं करती। मगर उन्हें कई मौकों पर स्पॉट किया गया है। लुक में जाह्नवी बेहद खूबसूरत हैं और काफी हद तक अपनी मां जूही की तरह ही दिखती हैं। (Source: @iamjuhichawla/instagram)
-
हालांकि जाह्नवी मेहता अपनी मम्मी की तरह एक्टिंग में करियर नहीं बनाना चाहतीं। उन्हें स्पोर्ट्स पसंद है और वह राइटर बनना चाहती हैं। (Source: Jhanvi Mehta/Facebook)
-
जूही ने अपने इंटरव्यू में बताया, “मेरी बेटी को क्रिकेट बहुत पसंद है। जब हम क्रिकेट खिलाड़ियों के बारे में बात करते हैं, तब उनके चेहरे पर अलग ही खुशी झलकती है। मैं सोचती हूं उसे इतना ज्ञान कहां से आता है। मुझे बहुत अच्छा लगता है वह यही करना चाहती थी तो मैं उसकी सफलता का क्रेडिट नहीं ले सकती।” (Source: Jhanvi Mehta/Facebook)
-
जूही ने अपने एक इंटरव्यू में यह भी बताया था कि जाह्नवी को पढ़ने का बहुत शौक है। उनको पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा कुछ पसंद है तो वह है किताबे। (Source: @iamjuhichawla/instagram)
-
शायद यही वजह है कि जाह्नवी ने काफी इंटेलिजेंट हैं और कोलंबिया यूनिवर्सिट में वह डीन की लिस्ट में थी। उन्होंने ग्रेजुएशन भी बहुत अच्छे नंबरों से पास किया है। जूही के अनुसार, उन्होंने इंटरनेशनल जनरल सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन एग्जाम में भी बहुत अच्छा किया है। (Source: Jhanvi Mehta/Facebook)
(यह भी पढ़ें: साउथ के इन कॉमेडियंस के बिना अधूरी है टॉलीवुड फिल्में, जानें कितनी है इनकी संपत्ति)
