-
सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार हिस्सा लेते हैं। इस शो का सीजन 11 जल्द ही शुरू होने वाला है। अब इस शो के 11वें सीजन में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी सामने आ गई है। इस शो के कंटेस्टेंट की लिस्ट में बिग बॉस में भाग ले चुके कंटेस्टेंट के साथ-साथ एक कॉमेडियन और महिला पहलवान का नाम भी शामिल हैं। चलिए जानते हैं उन एक्टर्स के बारे में जो ‘झलक दिखला जा 11’ (Jhalak Dikhhla Jaa 11) में नजर आएंगे।
-
Urvashi Dholakia
‘नागिन 6’, ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसे टीवी सीरियल्स में नेगेटिव किरदार निभा चुकी उर्वशी ढोलकिया इस बार ‘झलक दिखला जा 11’ में कंटेस्टेंट बनकर आ रही हैं। -
Shoaib Ibrahim
‘ससुराल सिमर का’, ‘इश्क में मरजावां’, ‘अजूनी’ जैसे सीरियल में नजर आ चुके शोएब इब्रीहिम डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में अपने डांस का दम दिखाते नजर आएगें। -
Anjali Anand
फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर सिंह की बहन का किरदार निभाने वाली अंजलि आनंद अपने डांस स्किल से लोगों को इम्प्रेस करती नजर आएंगी। -
Karuna Pandey
टीवी सीरियल ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में पुष्पा के किरदार से घर-घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस करुणा पांडे अब डांस शो में अपने डांस का जादू बिखेरती नजर आएंगी। -
Shiv Thakare
‘बिग बॉस 16’ के विनर रहे शिव ठाकरे अब ‘झलक दिखला जा’ में अपने डांस का हुनर दिखाते नजर आने वाले हैं। -
Aamir Ali
वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ में नजर आ चुके आमिर अली अब झलक दिखला जा के सीजन 11 में अपने डांस का हुनर दिखाते नजर आएंगे। -
Tanishaa Mukerji
‘बिग बॉस 7’ की फर्स्ट रनरअप रहीं तनीषा मुखर्जी भी इस डांस रियलिटी शो का हिस्सा बनने जा रही हैं। -
Rajiv Thakur
अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाने वाले कॉमेडियन राजीव ठाकुर अब इस डांस रियलिटी शो में अपने डांस का जलवा दिखाकर लोगों का दिल जीतेंगे। -
Sangita Phogat
महिला पहलवान संगीता फोगाट भी इस शो में अपने डांस का दम दिखाते नजर आएंगी। -
Adrija Sinha
मनोज बाजपेयी स्टारर फिल्म ‘बंदा’ में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस अद्रिजा सिन्हा झलक दिखला जा में बतौर कंटेस्टेंट अपनी डांसिंग स्किल्स दिखाती नजर आने वाली हैं।
(Photos Source: Sony TV)
(यह भी पढ़ें: AI ने बताया कैसा होगा ‘रामायण’ में रणबीर कपूर का राम किरदार, रावण की सेना का रूप देख कांप जाएगा दिल)
