-
ऑस्कर अवॉर्ड समारोह पर पूरी दुनिया की नजर होती है। इसे फिल्मों से जुड़ा दुनिया का सबसे बड़ा अवॉर्ड समारोह माना जाता है। यहां दुनिया भर के बेहतरीन फिल्ममेकर्स को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया जाता है, वहीं दूसरी ओर कुछ करिश्माई कलाकारों द्वारा दिल को छू लेने वाली स्पीच भी सुनने को मिलती है। इन सबके अलावा फिल्म प्रेमियों की निगाहें समारोह में जुटने वाले दुनिया के जाने-माने एक्टर्स और एक्ट्रेसेस पर भी रहती हैं। इस दौरान इन कलाकारों के बीच कुछ दिलचस्प वाकए भी घटित होते रहते हैं। एक ऐसा ही मजेदार वाकया जानी-मानी एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस के साथ हुआ। जेनिफर को हाथ में वाइन का गिलास लिए कुर्सी फांदते देखा गया। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ाए जाने लगा। (Photo Source Twitter)
-
जेनिफर लॉरेंस की इसी तस्वीर पर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। (Photo Source Twitter)
-
समारोह में हाथ में वाइन का गिलास लेकर कुर्सी पर चढ़कर अपनी सीट पर जाते जेनिफर को देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए। (Photo Source Twitter)
-
जेनिफर के प्रशंसकों को उनका यह बोल्ड अंदाज काफी पसंद भी आया है। (REUTERS PIC)
-
ऑस्कर अवॉर्ड समारोह का 90वां संस्करण कैलिफोर्निया के डोल्बी थिएटर में सोमवार को आयोजित किया गया था। (AP Pic)
-
जेनिफर को उनके निराले अंदाज के लिए जाना जाता रहा है। वह कई बार इस तरह की अजीबोगरीब गतिविधियां करती देखी जा चुकी हैं। (AP Pic)
-
वैसे तो जेनिफर का नाम इस बार किसी भी अवॉर्ड कैटेगरी के लिए नॉमिनेट नहीं हुआ था, लेकिन उन्होंने यहां पर जमकर मस्ती की। (AP Pic)
-
इस अवॉर्ड फंक्शन में जेनिफर लॉरेंस ने प्लेटिनम सीक्वेंस डियोर गाउन और स्ट्रेपी हील्स पहनी हुई थी। (REUTERS PIC)