-
दुनिया के सबसे अमीर शख्सों में शुमार अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस और उनकी मंगेतर लॉरेन सांचेज की शादी की तैयारियों ने इटली के वेनिस शहर को ग्लैमर और रोमांस से भर दिया। (AP Photo)
-
गुरुवार को दोनों की प्री-वेडिंग पार्टी का आयोजन हुआ, जिसमें दुनियाभर से मशहूर हस्तियों ने शिरकत की। (AP Photo)
-
वेनिस की संकरी गलियों और गोंडोलों से होते हुए यह सितारे जैसे ही कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे, तो माहौल किसी रेड कार्पेट इवेंट में बदल गया। (AP Photo)
-
वहीं शुक्रवार 27 जून को जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज की शादी वेनिस के लैगून में स्थित एक प्राइवेट आइलैंड पर संपन्न हुई। (AP Photo)
-
समारोह को बेहद गोपनीय रखा गया लेकिन वेनिस में उनकी नावों और मेहमानों की मूवमेंट ने सब कुछ बयां कर दिया। (AP Photo)
-
शाही जोड़े की वेडिंग ड्रेस
बेजोस क्लासिक ब्लैक टक्सीडो में तो लॉरेन सांचेज ऑफ-व्हाइट गाउन में किसी क्वीन से कम नहीं लग रही थीं। बोट से वेन्यू पर पहुंचते वक्त दोनों बेहद खुश नजर आए। (AP Photo) -
बेजोस और सांचेज की रोमांटिक एंट्री
जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज होटल से हाथों में हाथ डाले निकले, दोनों ने पैपराजी को मुस्कुराते हुए पोज दिए। दोनों के बीच की कैमिस्ट्री देखते ही बन रही थी। (AP Photo) -
एक तस्वीर में दोनों को प्यार से एक-दूसरे को किस करते हुए भी देखा गया – यह लम्हा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। (AP Photo)
-
स्टार्स से सजी वेडिंग पार्टी
किम कार्दशियन
फैशन आइकन किम कार्दशियन अपने ग्लैमरस अंदाज़ में होटल से बाहर निकलीं और सीधे रिसेप्शन वेन्यू की ओर रवाना हुईं। उनके साथ बहन ख्लोए कार्दशियन भी नजर आईं। (AP Photo) -
ओपरा विन्फ्रे और गेल किंग
अमेरिका की मशहूर टॉक शो होस्ट ओपरा विन्फ्रे अपनी करीबी दोस्त गेल किंग के साथ पहुंचीं। दोनों ने भी होटल से बाहर निकलते वक्त मीडिया को हाथ हिलाकर अभिवादन किया। (AP Photo) -
इवांका ट्रंप और जेरेड कुश्नर
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप अपने पति जेरेड कुश्नर के साथ वेनिस पहुंचीं। दोनों की मौजूदगी से कार्यक्रम में पॉलिटिकल ग्लैमर भी जुड़ गया। (AP Photo) -
अशर (Usher)
प्रसिद्ध अमेरिकी गायक अशर भी होटल से रिसेप्शन के लिए निकलते कैमरे में कैद हुए। उनके स्टाइलिश अंदाज ने सबका ध्यान खींचा। (AP Photo) -
ओरलैंडो ब्लूम
‘Pirates of the Caribbean’ फेम एक्टर ओरलैंडो ब्लूम भी इस पार्टी में शामिल हुए। उन्होंने भी होटल से बाहर निकलते समय फैंस का अभिवादन किया। (AP Photo) -
क्रिस जेनर
कार्दशियन-जेनर फैमिली की मैट्रीआर्क क्रिस जेनर भी रिसेप्शन में नजर आईं। (AP Photo) -
बैरी डिलर और डियान वॉन फर्स्टनबर्ग
हॉलीवुड और फैशन इंडस्ट्री की जानी-मानी जोड़ी बैरी डिलर और डियान वॉन फर्स्टनबर्ग भी शादी समारोह का हिस्सा बने।(AP Photo) -
विटोरिया सेरेटी और एडवर्ड एनिनफुल
इतालवी सुपरमॉडल विटोरिया और ब्रिटिश वोग के एडिटर एडवर्ड – शादी के प्री-फैशन वॉक में फर्स्ट क्लास स्टाइल पेश करते हुए। (AP Photo) -
डोमेनिको डोल्से
डोल्से एंड गब्बाना के को-फाउंडर डोमेनिको डोल्से – फैशन की दुनिया का बड़ा नाम, इस शादी के फैब्रिक में शामिल। (AP Photo) -
वेबसाइट पर वायरल हो रही तस्वीरें
बेजोस और सांचेज की नाव में बैठकर वेनिस की सैर करती तस्वीरों ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है। वहीं मेहमानों की एंट्री, होटल से निकलने के पल और रेड कार्पेट जैसे मूमेंट्स अब ग्लोबल मीडिया की सुर्खियां बन चुके हैं। (AP Photo) -
ग्रीनपीस का विरोध
जहां एक ओर शादी की चमक-दमक थी, वहीं दूसरी ओर वेनिस के सेंट मार्क स्क्वायर में पर्यावरण संस्था ग्रीनपीस ने एक बड़ा बैनर लगाकर बेजोस की शादी के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। संस्था का कहना है कि बेजोस के निजी जीवन की भव्यता पर्यावरणीय असंतुलन को नजरअंदाज कर रही है। (AP Photo) -
वेनिस बनी स्टार्स का डेस्टिनेशन
गोंडोलों से मेहमानों की आवाजाही, ग्रैंड कैनाल पर दिखती चमचमाती नावें और ऐतिहासिक वेनिस का माहौल इस शादी को किसी रॉयल फेयरीटेल की तरह बना रहा है। वेनिस का यह आयोजन ना सिर्फ एक शादी बल्कि हॉलीवुड, बिजनेस और राजनीति की बड़ी हस्तियों का मिलन भी बन गया। (AP Photo)
(यह भी पढ़ें: मां ने अकेले की थी करिश्मा कपूर और करीना की परवरिश, नहीं हुआ था तलाक, फिर भी 19 साल तक रहे थे पिता से अलग, जानिए क्या थी वजह)
