-
जया प्रदा का 80 के दशक की सफल हीरोइनों में शुमार था। जया प्रदा ने फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता, बल्कि आज भी वह लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं। जया प्रदा फिलहाल बड़े परदे से दूर हैं, हालांकि राजनीति में सक्रिय भूमिका में हैं। जया प्रदा का रियल नाम ललिता रानी है। जया प्रदा का जन्म आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी में 3 अप्रैल 1962 में हुआ था। जया के पिता तेलुगु फिल्मों के डिस्ट्रीब्यूटर थे। जया को बचपन से ही डांस करने का शौक था। जया की मां ने उनके डांस के प्रति प्रेम को देखकर उनका दाखिला एक डांसिंग स्कूल में कराया था। जया के डांस के जुनून ने ही पहली फिल्म का ऑफर दिला दिया था। जया प्रदा आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। जानिए, उनसे जड़ी कुछ इंटरेस्टिंग बातें। फोटो सोर्स- (इंस्टाग्राम)
-
14 साल की उम्र में स्कूल के एक फंक्शन में जया के डांस को देखकर एक फिल्म निर्देशक ने 'भूमिकोसम' में डांस करने का प्रस्ताव दिया था। जया ने यह ऑफर ठुकरा दिया था, हालांकि पिता के जोर देने पर जया ने यह फिल्म की थी। फोटो सोर्स- (इंस्टाग्राम)
-
इस फिल्म के लिए जया को पहली फीस 10 रुपए मिली थी। फिल्म में लगभग 3 मिनट का गाना था। फोटो सोर्स- (इंस्टाग्राम)
-
जया फिल्म 'सीता कल्याणम' में सीता का रोल भी कर चुकी हैं। इस फिल्म से जया को अलग पहचान मिली थी। फोटो सोर्स- (इंस्टाग्राम)
-
फिल्म 'सरगम' से जयाप्रदा ने हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था। जया की यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म ने जया को स्टार बना दिया था। फोटो सोर्स- (इंस्टाग्राम)
-
साल 1984 में रिलीज हुई फिल्म 'शराबी' में जया को अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिला था। जया और अमिताभ की जोड़ी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर रही थी। फोटो सोर्स- (इंस्टाग्राम)
-
जया प्रदा समाजवादी पार्टी से सांसद भी रह चुकी हैं। फोटो सोर्स- (इंस्टाग्राम)