-
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा पेरिस फैशन वीक में धमाकेदार डेब्यू किया है। वह पहली बार रैंप पर वॉक करती नजर आईं। (Source: @shwetabachchan/instagram)
-
इस दौरान नव्या ने रेड कलर की मिनी ड्रेस पहनी और नेचुरल मेकअप के साथ रे़ लिप्सटिक और ओपन हेयर में काफी सुंदर नजर आईं। (Source: @shwetabachchan/instagram)
-
नव्या को रैंप पर वॉक करते देखने के लिए उनकी नानी जया बच्चन और मां श्वेता बच्चन भी वहां मौजूद थीं। इस दौरान की कुछ तस्वीरें श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। (Source: @shwetabachchan/instagram)
-
जया बच्चन अपनी नातिन नव्या को रैंप पर वॉक करते देख इमोशनल होती नजर आईं। (Source: @shwetabachchan/instagram)
-
कम उम्र में ही पेरिस फैशन वीक का हिस्सा बनने पर उनकी मां और नानी बहुत खुश दिखाई दीं। (Source: @shwetabachchan/instagram)
-
जया और श्वेता नव्या को सपोर्ट करने पेरिस पहुंची थीं। दोनों ने शो की फर्स्ट रो में बैठकर नव्या को चीयरअप भी किया। (Source: @shwetabachchan/instagram)
-
श्वेता ने कुछ तस्वीरें एफिल टॉवर की भी शेयर की हैं। एक तस्वीर में एफिल टॉवर गुलाबी रोशनी में रंगा दिखा। (Source: @shwetabachchan/instagram)
-
इस पोस्ट के साथ श्वेता ने एक बड़ा इमोशनल नोट भी शेयर किया है। उन्होंने बताया कि नव्या को वॉक करते देख उनकी और जया बच्चन की आंखों में खुशी के आंसू आ गए थे। (Source: @shwetabachchan/instagram)
-
बता दें, नव्या के अलावा उनकी मामी यानी बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने भी पेरिस फैशन वीक में वॉक किया। इस दौरान ऐश्वर्या ने गोल्डन कैप शिमरी गाउन पहना था, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं। (Source: @shwetabachchan/instagram)
(यह भी पढ़ें: पंजाब के सुपरस्टार हैं Tiger 3 के ‘अबरार’, स्मृति ईरानी के साथ शुरू की थी एक्टिंग)