-
टेलीविजन पर ऐसे बहुत सारे सेलिब्रिटीज मौजूद हैं जो कि इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं। इन स्टार्स को न केवल अपनी एक्टिंग स्किल पर मेहनत करनी पड़ती है, बल्कि अपने परिवार से भी दूर होना पड़ता है। लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि कुछ हस्तियां ऐसी भी हुईं हैं जिन्होंने अपनी शादी को अपने करियर में रोड़ा नहीं बनने दिया और वह शादीशुदा है इंडस्ट्री में इस बात की किसी को कानों कान खबर नहीं लगी। चलिए आपको बताते हैं उन स्टार्स के बारे में जिन्होंने अपनी शादी की बात सालों तक छिपाए रखी थी।
-
Aham Sharma
‘महाभारत’ सीरियल में कर्ण का किरदार निभाने वाले अहम शर्मा ने भी अपनी शादी की बात छुपाई थी। एक्टर का कहना था कि काम का उनकी शादी से कोई भी ताल्लुक नहीं है। (Source: 1ahamsharma/instagram) -
Angad Hasija
सीरियल ‘बिदाई’ में नजर आए अंगद हसीजा काफी सुर्खियों में रहे थे। उन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी को कई सालों तक छिपा कर रखा था। एक्टर का कहना कि मैं अपने करियर और फीमेल फैंस को खोना नहीं चाहता था। (Source: angadhasija/instagram) -
Paridhi Sharma
टीवी की जोधा यानी परिधि शर्मा ने भी शादी को छुपा रखा था। उन्होंने ये बात खुद नहीं छुपाई थी, बल्कि प्रोडक्शन हाउस की तरफ से उन्हें शादी छुपाने के लिए कहा गया था। (Source: paridhiofficial/instagram) -
Jay Bhanushali
जय भानुशाली ने माही विज से 26 साल की उम्र में ही शादी कर ली थी। उन्होंने अपनी शादी की बात अपने करियर की वजह से छुपाई थी। (Source: ijaybhanushali/instagram) -
Vidisha Srivastava
विदिशा श्रीवास्तव ने भी अपनी शादी को गुप्त रखा था। हालांकि एक्ट्रेस का कहना था कि उन्होंने शादी छुपाई नहीं है, बस इसके बारे में उन्होंने कभी बात नहीं की। (Source: vidishasrivastava/instagram) -
Karan Suchak
‘सिया के राम’ स्टार करण सूचक ने करियर की खातिर अपनी शादी छुपाई थी। उनका कहना था कि वह अपने करियर को बनाने में बिजी थे और लोगों को अपनी निजी जिंदगी के बारे में बताने से पहले उनका प्यार पाना चाहते थे। (Source: karaansuchak/instagram) -
Avinesh Rekhi
छोटी सरदारनी फेम अविनेश ने अपनी शादी की बात किसी को नहीं बताई थी। अविनेश अपनी लाइफ को हमेशा प्राइवेट रखने में ही यकीन रखते हैं। (Source: avisthename/instagram) -
Archana Puran Singh
अर्चना पूरन सिंह ने अपनी शादी की बात 4 सालों तक अपने फैंस से छिपाए रखी। उन्होंने ऐसा केवल अपने करियर की वजह से ही नहीं बल्कि अपने पति परमीत सेठी के परिवार की वजह से भी की थी। दरअसल, एक्ट्रेस होने की वजह से परमीत के पेरेंट्स अर्चना के खिलाफ थे। (Source: archanapuransingh/instagram)
(यह भी पढ़ें: इन फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद प्रियंका चोपड़ा को सताने लगा था करियर खत्म होने का डर)
