-
साउथ एक्ट्रेस नयनतारा इस समय शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘जवान’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। नयनतारा साउथ की सबसे महंगी एक्ट्रेस मानी जाती हैं। उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफस पर सुपरहिट रही हैं। (Source: @nayantharaofficiial/instagram)
-
नयनतारा ने साल 2003 से एक्टिंग में डेब्यू किया था। वहीं, फिल्म ‘जवान’ के जरिए वो बॉलीवुड में एंट्री कर रही हैं। नयनतारा के नेटवर्थ की बात करें तो वह 200 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति की मालकिन हैं। (Source: @nayantharaofficiial/instagram)
-
नयनतारा अपनी हर फिल्मों के लिए करोड़ों रुपए चार्ज करती हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो नयनतारा ने फिल्म ‘जवान’ के लिए उन्हें 8 से 11 करोड़ की फीस दी गई है। वो इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में बतौर लीड डेब्यू कर रही हैं। (Source: @nayantharaofficiial/instagram)
-
एक्ट्रेस फिल्मों में एक्टिंग के साथ-साथ ब्रांड एंडोर्समेंट और अपने प्रोडक्शन हाउस से भी कमाई करती हैं। नयनतारा ने अपने पति विग्नेश के साथ मिलकर एक प्रोडक्शन हाउस भी शुरू किया है, जिसका नाम ‘राउडी पिक्चर्स’ है। (Source: @nayantharaofficiial/instagram)
-
नयनतारा के पास चेन्नई में 100 करोड़ का आलीशान घर भी है। इस घर में जिम, स्विमिंग पूल, थिएटर, गार्डन और स्पा जैसी सभी लग्जरी फैसिलिटीज उपलब्ध हैं। (Source: @nayantharaofficiial/instagram)
-
सिर्फ चेन्नई में ही नहीं नयनतारा के पास मुंबई, बेंगलुरु, केरल और हैदराबाद में भी अपनी कुछ प्रॉपर्टीज हैं। ‘जवान’ एक्ट्रेस एक लिप बाम कंपनी की भी मालकिन हैं। (Source: @nayantharaofficiial/instagram)
-
एक्ट्रेस के पास अपना प्राइवेट जेट भी है। नयनतारा लग्जरी गाड़ियों का भी शौक रखती हैं। उनके कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज लग्जरी सेडान, फोर्ड एंडेवर, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज जैसी कारें शामिल हैं। (Source: @nayantharaofficiial/instagram)
-
एक्ट्रेस के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 9 जून 2022 में फिल्ममेकर विग्नेश शिवान से शादी की थी। शादी के चार महीने के बाद यानी अक्टूबर में सेरोगसी के जरिए नयनतारा दो जुड़वा बच्चों की मां बनीं। (Source: @nayantharaofficiial/instagram)
-
वहीं बात करें नयनतारा और शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की तो यह 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। (Source: @nayantharaofficiial/instagram)
(यह भी पढ़ें: OTT पर रोमांचक रहेगा वीकेंड, रिलीज हो रहीं The Trial जैसी वेब सीरीज और फिल्में)
