-
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों फिल्म ‘जवान’ (Jawan) में शाहरुख खान के किरदार विक्रम राठौड़ की पत्नी का किरदार निभाकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म में उन्होंने कैमियो रोल किया है जिसे दर्शक पसंद कर रहे हैं। (Source: @deepikapadukone/instagram)
-
इन सबके बीच एक इंटरव्यू में दीपिका ने अपनी फीस को लेकर बात की है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने फिल्म ‘जवान’ में कैमियो करने के लिए कोई भी फीस नहीं ली है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा की अपने पति रणवीर सिंह की फिल्म ’83’ में भी कैमियो के लिए फीस नहीं ली थी। (Source: @deepikapadukone/instagram)
-
हालांकि, जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या वह अपने पति रणवीर सिंह के साथ किसी प्रोजेक्ट में काम करने के लिए मोटी फीस वसूलती हैं। इस सवाल का जवाब एक्ट्रेस ने ‘हां’ में दिया। (Source: @deepikapadukone/instagram)
-
एक्ट्रेस ने कहा कि जब वो रणवीर के साथ सक्रीन शेयर करती हैं तो उसके लिए दोनों ज्यादा फीस लेते हैं। दीपिका ने कहा, “हम प्रीमियम चार्ज करते हैं, जब साथ काम करते हैं। मुझे लगता है कि हमें बहुत अलग तरह से पोजिशन किया गया है।” (Source: @deepikapadukone/instagram)
-
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “आमतौर पर पावर कपल के बीच इम्बैलेंस देखने को मिलता है, लेकिन हमारे साथ ऐसा नहीं है। हम दोनों ने ये सब स्क्रैच से शुरू किया है और यही बात हमें स्पेशल बनाता है। हम दोनों ने ही अपने दम पर अपने लिए एक बड़ा मुकाम बनाया है और इस पर हमें गर्व है।” (Source: @deepikapadukone/instagram)
-
बता दें, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने ‘पद्मावती’, ‘रामलीला’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया है। इसके अलावा दोनों कई टीवी एड्स में भी साथ नजर आ चुके हैं। (Source: @deepikapadukone/instagram)
-
रणवीर सिंह ने साल 2010 में फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी। इसके बाद वह ‘गुंडे’, ‘दिल धड़कने दो’, ‘सिम्बा’ और ‘गली बॉय जैसी हिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं। जल्द ही रणवीर फिल्म ‘डॉन 3’ में नजर आएंगे। (Source: @ranveersingh/instagram)
-
दीपिका के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्म ‘ऐश्वर्या’ से की थी। साल 2007 में उन्होंने फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। इसके बाद वह ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’ और ‘पठान’ जैसी हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। जल्द ही दीपिका फिल्म ‘कल्कि 2898AD’ में दिखाई देंगी। (Source: @deepikapadukone/instagram)
(यह भी पढ़ें: 8 दिन में 700 करोड़ के पार ‘जवान’, कमाई में बस इन 9 फिल्मों से है पीछे, देखिए लिस्ट)