-
शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में साउथ फिल्मों के स्टार विजय सेतुपति शाहरुख के ऑपोजिट विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं। (Source: Vijay Sethupathi/Facebook)
-
विजय सेतुपति की गिनती साउथ केस सबसे महंगे और सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार्स में होती है। लेकिन आपको बता दें, यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी। (Source: Vijay Sethupathi/Facebook)
-
एक्टिंग फील्ड में आने से पहले विजय ने कई नौकरियां बदलीं। उन्होंने एक रिटेल स्टोर में सेल्समैन का काम किया तो कभी फास्ट फूड जॉइंट पर कैशियर भी बने। यहां तक की विजय ने एक फोन बूथ ऑपरेटर के रूप में भी काम किया है। (Source: Vijay Sethupathi/Facebook)
-
लेकिन विजय को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। उन्होंने 16 साल की उम्र में फिल्म ‘नम्मावर’ में एक भूमिका के लिए ऑडिशन भी दिया था। मगर छोटी हाइट की वजह से उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था। (Source: Vijay Sethupathi/Facebook)
-
विजय की किस्मत उस वक्त बदली जब मार्केटिंग कंपनी में काम करते हुए उनकी मुलाकात डायरेक्टर महेंद्र बाबू से हुई और उन्होंने विजय को फिल्मों में काम करने के लिए कहा। (Source: Vijay Sethupathi/Facebook)
-
विजय ने अपने एक्टिंग की शुरुआत साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म ‘थेनमेरकु परुवाकात्रु’ से की थी। फिल्म इंडस्ट्री में कोई खास कनेक्शन न होने के बावजूद विजय अपने सपने को साकार करने में सफल हुए। (Source: Vijay Sethupathi/Facebook)
-
विजय ने अब अपनी एक्टिंग से साउथ ही नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा प्रेमियों के दिल में भी जगह बना ली है। वहीं बात करें विजय के फीस की तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने ‘जवान’ में विलेन का किरदार निभाने के लिए 21 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। (Source: Vijay Sethupathi/Facebook)
-
वर्कफ्रंट की बात करें तो विजय शाहरुख खान की ‘जवान’ के अलावा वह फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वह बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे। (Source: Vijay Sethupathi/Facebook)
(यह भी पढ़ें: Jawan में शाहरुख खान से पहले इन एक्टर्स ने भी फिल्मों के लिए मुंडवाया था सिर)