-

फिल्मों और टीवी सीरियल्स में कलाकारों का किसी रोल को करना या ना करना बहुत आम बात है। कई बार ऐसा देखने को मिला कि किसी एक्टर को कोई रोल पसंद नहीं आया औऱ उन्होंने साफ मना कर दिया। बात सिर्फ छोटे पर्दे की करें तो तमाम ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने पर्दे पर मां बनने से इनकार किया और खुद को चलते-फिरते शो से अलग कर लिया। आइए डालते हैं ऐसे ही कुछ नामों पर एक नजर:
-
Nia Sharma: निया शर्मा जी टीवी के हिट सीरियल ‘जमाई राजा’ में लीड रोल प्ले करती थीं। शो में जब लीप आय़ा तो निया शर्मा को मां का किरदार दिया गया। निया शर्मा ने उस रोल के लिए मना कर दिया और शो से अलग हो गईं।
-
Aishwarya Sharma: ‘गुम है किसी के प्यार में’ की लीड एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने ‘मेरी दुर्गा’ में मां का किरदार निभाने से मना कर दिया और खुद को शो से अलग कर दिया था।
-
Jasmine Bhasin: जैस्मीन भसीन ने भी ‘दिल तो हैप्पी है जी’ को सिर्फ इसलिए छोड़ दिया था कि मेकर्स उनसे मां का किरदार निभवाना चाहते थे।
-
Surbhi Chandna: ‘इश्कबाज’ फेम एक्ट्रेस सुरभि चंदना को भी पर्दे पर मां बनने से परहेज था इसीलिए उन्होंने यह पॉपुलर शो छोड़ दिया था।
-
Drishti Dhami: दृष्टि धामी खुद बता चुकी हैं कि उन्होंने टीवी सीरियल ‘एक था राजा एक थी रानी’ को सिर्फ इसीलिए छोड़ दिया था कि वह तब मां का रोल प्ले नहीं करना चाहती थीं।
-
Meera Deosthale: ‘उड़ान’ में चकोर का किरदार निभाने वालीं मीरा देओस्थले ने ये कहते हुए सो चोड़ दिया था कि वह खुद 22 साल की हैं औऱ शो में 18 साल की लड़की की मां का किरदार कैसे निभाएंगी। (All Photos: Social Media)