-

टीवी शो ‘दिल मिल गए से’ बतौर चाइल्ज आर्टिस्ट अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली जन्नत जुबैर ने 21 साल की उम्र में अपने सपनों का घर खरीद लिया है। (Source: Jannat Zubair Rahmani/Facebook)
-
कुछ समय पहले जन्नत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें वह अपने भाई और पिता के साथ नजर आई थीं। इस फोटो में वह एक ऐसी जगह पर खड़े थे, जहां बिल्डिंग का निर्माण चल रहा था। इसी जगह पर जन्नत ने घर खरीदा है। (Source: Jannat Zubair Rahmani/Facebook)
-
जन्नत ने अपना घर खरीदने का सपना पूरा होने को लेकर खुशी जाहिर की है। एक्ट्रेस ने कहा, “मैं खुश, धन्य और बहुत आभारी महसूस कर रही हूं। मेरे लिए यह सब एक आशीर्वाद की तरह है और यह सब कुछ ऐसा है जिसका सपना हर कोई देखता है।” (Source: Jannat Zubair Rahmani/Facebook)
-
एक्ट्रेस ने कहा, “मैं आभारी हूं कि मैं इसे हासिल करने में सक्षम हूं। मेरा परिवार, उनका समर्थन और मेरे प्रशंसकों के प्यार के साथ और इंडस्ट्री के लोग जिनके साथ मैंने काम किया है, सभी ने मुझे यहां तक पहुंचने में मदद की।” (Source: Jannat Zubair Rahmani/Facebook)
-
टीवी सीरियल दिल मिल गए में तमन्ना का किरदार निभाने वाली जन्नत ने कई टीवी सुपरहिट सीरियल्स में काम किया है। जिसमें ‘हार जीत’, ‘तुझसे नाराज नहीं जिंदगी’, ‘शक्ति- अस्तित्व के एहसास की’, ‘तू आशिकी’, ‘कोरा’, ‘फुल्का’ ‘काशी- अब न रहे तेरा कागज कोरा’ शामिल हैं। (Source: Jannat Zubair Rahmani/Facebook)
-
टीवी सीरियल्स के अलावा जन्नत ने कई रियलिटी शोज में भी काम किया है। वह ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ और ‘झलक दिखला जा 10’ में नजर आ चुकी हैं। (Source: Jannat Zubair Rahmani/Facebook)
-
यहीं नहीं जन्नत ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। वह फिल्म ‘हिचकी’ और ‘लव का दी एन्ड’ में अपनी एक्टिंग का जल्वा दिखा चुकी हैं। इसके अलावा वह हाल ही में पंजाबी फिल्म ‘कुल्चे छोले’ में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं। (Source: Jannat Zubair Rahmani/Facebook)
-
एक्ट्रेस ने ‘तेरे बिन’, ‘रिंगटोन’, ‘लहजा’, ‘चांद नाराज है’ जैसे कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया है। बता दें, जन्नत जुबैर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 46 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। (Source: Jannat Zubair Rahmani/Facebook)