-
जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं। फिल्मों के अलावा वह अपने स्टाइलिश लुक से लोगों को दीवाना बना देती हैं। वेस्टर्न से लेकर इंडियन आउटफिट तक जाह्नवी हल लुक में खूबसूरत नजर आती हैं।
-
हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरों में जाह्नवी साड़ी पहने नजर आ रही हैं। लाल रंग की साड़ी में एक्ट्रेस बहुत गही खूबसूरत नजर आ रही हैं।
-
इस साड़ी में गोल्डन एम्ब्रॉइडरी और जरी वर्क किया गया है, जो इसे बहुत ही रिच और रॉयल लुक दे रहा है। साड़ी के बॉर्डर पर किया गया बारीक काम इसे और भी आकर्षक बना रहा है।
-
जहान्वी ने इस साड़ी के साथ फुल स्लीव्स ग्रीन ब्लाउज पहना है, जिसमें भी गोल्डन एम्ब्रॉइडरी की गई है। लाल और हरे रंग का यह कॉम्बिनेशन बहुत ही ट्रेडिशनल और क्लासिक दिख रहा है।
-
अपने इस लुक को पूरा करने के लिए जहान्वी ने कुछ खूबसूरत ज्वेलरी भी पहनी है। उन्होंने एक भारी चोकर नेकलेस पहना है, जो उनके नेकलाइन को बहुत ही ग्रेसफुली कॉम्प्लिमेंट कर रहा है।
-
इसके साथ ही उन्होंने मैचिंग झुमके पहने हैं, जो उनके लुक को और भी रॉयल बना रहे हैं। उनके झुमकों में भी ग्रीन और गोल्डन एलिमेंट्स हैं, जो उनके पूरे आउटफिट के साथ परफेक्टली मैच कर रहे हैं।
-
मेकअप की बात करें तो, जहान्वी ने सटल और नैचुरल मेकअप का चुनाव किया है। उनके चेहरे पर हल्का फाउंडेशन, न्यूड लिपस्टिक और हल्का ब्लश उनके लुक को बहुत ही नैचुरल और फ्रेश बना रहे हैं।
-
एक्ट्रेस ने अपनी आंखों को हल्के काजल और मस्कारा से उभारा है, जो उनके आंखों को और भी खूबसूरत बना रहा है। उनके माथे पर बिंदी उनके ट्रेडिशनल लुक को पूरा कर रही है।
-
हेयरस्टाइल की बात करें तो, जहान्वी ने अपने बालों को खुला और नैचुरल स्टाइल में रखा है। बालों का यह सिंपल और सोफिस्टिकेटेड स्टाइल उनके लुक को और भी ग्रेसफुल बना रहा है।
-
अगर आप जाह्नवी का ये लुक रिक्रिएट कर रहे हैं तो उनके मेकअप लुक से भी इंस्पिरेशन ले सकते हैं। कुल मिलाकर, जहान्वी कपूर का यह लुक बहुत ही ट्रेडिशनल, एलीगेंट और रॉयल है।
(Photos Source: @janhvikapoor/instagram)
(यह भी पढ़ें: श्रद्धा कपूर नहीं राजकुमार राव मार ले गए बाजी, जानिए ‘स्त्री 2’ के लिए किस स्टार को मिली कितनी फीस)