-
स्नेहा जैन टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं। टीवी शो ‘साथ निभाना साथिया 2’ ने उन्हें घर-घर मशहूर कर दिया था। हालांकि उनका एक्टिंग सफर इतना आसान नहीं रहा है। (Source: @iam_snehajain/instagram)
-
हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में स्नेहा ने अपने करियर, संघर्ष और रिजेक्शन पर बात की है। एक्ट्रेस ने बताया कि जब वह कॉलेज में थीं, तभी से उन्होंने ऑडिशन देने शुरू कर दिए थे और काफी स्ट्रगल किया। (Source: @iam_snehajain/instagram)
-
स्नेहा ने बताया कि उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी शो ‘कृष्णा दासी’ से की थी। मगर उन्हें इस शो से सिर्फ 6 दिन में बाहर निकाल दिया गया था। (Source: @iam_snehajain/instagram)
-
एक्ट्रेस ने बताया कि पिता के निधन के बाद से उनका परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। एक्ट्रेस ने कहा, लेकिन मैं एक्टर बनना चाहती थी। तब मेरी बहन ने मुझे एक्टिंग में लक आजमाने के लिए सिर्फ 6 महीने का समय दिया था। (Source: @iam_snehajain/instagram)
-
एक्ट्रेस ने बताया, “मेरी बहन ने मुझसे कहा था कि अगर सफलता नहीं मिली तो मुझे कमाई का दूसरा जरिया तलाशना होगा।” एक्ट्रेस ने बताया कि पहले ही शो से निकाले जाने के बाद में टूट गई थी, मगर मैंने हार नहीं मानी। (Source: @iam_snehajain/instagram)
-
स्नेहा ने कहा, “मुझे एक्टिंग और कैमरे से इस कदर प्यार है कि मैं इसके बिना जी नहीं सकती। शो से निकाले जाने के बाद मैंने अपने स्किल्स पर काम किया। फिर मुझे ‘साथ निभाना साथिया 2’ मिल गया, जिससे मुझे खास पहचान मिली।” (Source: @iam_snehajain/instagram)
-
‘साथ निभाना साथिया 2’ में स्नेहा ने लीड रोल निभाया था। इस शो में वह ‘गहना’ के किरदार में नजर आई थीं। (Source: @iam_snehajain/instagram)
-
स्नेहा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों ‘जनम जनम का साथ’ की में लीड किरदार ‘विधि’ के रूप में नजर आ रही हैं। (Source: @iam_snehajain/instagram)
(यह भी पढ़ें: ऑरेंज मरमेड बनी रकुल प्रीत सिंह, मालदीव के बीच पर मस्ती करते आई नजर)
