-
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ने श्रीलंका से बॉलीवुड का शानदार सफर तय किय है। अब तक के अपने करियर में उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया और फैंस का दिल जीता है। (Source: Jacqueline Fernandez/Facebook)
-
38 साल की जैकलीन बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। फिल्मों में दिलचस्पी होने के कारण जैकलीन ने जॉन स्कूल ऑफ एक्टिंग में एडमिशन लिया। लेकिन आपको बता दें, एक्ट्रेस बनने से पहले जैकलीन एक जर्नलिस्ट भी रह चुकी हैं। (Source: Jacqueline Fernandez/Facebook)
-
जैकलीन ने सिडनी यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया था और पढ़ाई खत्म करने के बाद जैकलीन ने श्रीलंका में कुछ समय के लिए टीवी रिपोर्टर के रूप में भी काम किया। (Source: Jacqueline Fernandez/Facebook)
-
टीवी रिपोर्टर के तौर पर उन्होंने अच्छा नाम कमाया। वहीं, रिपोर्टिंग के दौरान ही उन्होंने श्रीलंका में मॉडलिंग इंडस्ट्री को ज्वाइन कर लिया। इन सबके बीच उन्होंने कई ब्यूटी पेजेंट कॉम्पिटिशन में हिस्सा भी लिया। (Source: Jacqueline Fernandez/Facebook)
-
साल 2006 में जैकलीन ने ‘मिस यूनिवर्स श्रीलंका’का खिताब जीता और लॉस एंजिल्स में आयोजित ‘मिस यूनिवर्स 2006’ की प्रतियोगिता में श्रीलंका को उन्होंने रिप्रेजेंट भी किया। (Source: Jacqueline Fernandez/Facebook)
-
एक्ट्रेस ने बताया कि एक मॉडल के रूप में सफलता हासिल करने के बाद उनके पास विदेशी प्रोजेक्ट्स के ऑफर आने लगे थे। मगर इसी बीच वह एक मॉडलिंग प्रोजेक्ट के लिए साल 2009 में भारत आईं और इस दौरान उन्होंने फिल्म ‘अलादिन’ के लिए ऑडिशन दिया। (Source: Jacqueline Fernandez/Facebook)
-
सुजॉय घोष ने ‘अलादिन’ के लिए जैकलीन को सेलेक्ट कर लिया। यह फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी जिसमें जैकलीन के साथ रितेश देशमुख और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आए थे। यह फिल्म ज्याद कमाल नहीं दिखा पाई, मगर जैकलीन को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। (Source: Jacqueline Fernandez/Facebook)
-
जैकलीन साल 2011 में रिलीज हुई ‘मर्डर 2’ में नजर आई थीं जो हिट रही और सही मायनों में इसी फिल्म ने उन्हें बॉलीवुड में पहचान दिलाई। इस फिल्म के बाद उन्होंने ‘हाउसफुल 2’, ‘रेस 3’, ‘किक’, ‘जुड़वा 2’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया। (Source: Jacqueline Fernandez/Facebook)
-
बता दें, जैकलीन का नाम बॉलीवुड की अमीर एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जैकलीन 101 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन हैं। जैकलीन एक फिल्म के लिए करीब 4 से 6 करोड़ रुपए फीस चार्ज करती हैं। (Source: Jacqueline Fernandez/Facebook)
-
फिल्मों के अलावा जैकलीन ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाई करती हैं। इसके साथ ही वह अपना रेस्टोरेंट बिजनेस भी चलाती हैं। जैकलीन का श्रीलंका के कोलंबो में एक रेस्टोरेंट है। (Source: Jacqueline Fernandez/Facebook)
-
जैकलीन को लग्जरी गाड़ियों का भी शौक है। उनके कार कलेक्शन में, ‘मर्सिडीज मेबैक’, ‘रेंज रोवर’, ‘जीप कंपास’, ‘हमर एच 2’ जैसी महंगी गाड़ियां है। (Source: Jacqueline Fernandez/Facebook)
-
जैकलीन फर्नांडीज के पास भारत के अलावा श्रीलंका में कई संपत्तियां है। मुंबई के जुहू में समुद्र के सामने उनका एक घर है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस घर की कीमत 7 करोड़ रुपए है। वहीं श्रीलंका के साउथ कोस्ट पर जैकलीन ने एक आइलैंड खरीदा है जिसकी कीमत 4.52 करोड़ है। (Source: Jacqueline Fernandez/Facebook)
(यह भी पढ़ें: एक्टर नहीं क्रिकेटर बनना चाहते थे उत्कर्ष शर्मा, ‘गदर’ में ‘जीते’ का रोल करने के लिए कर दिया था मना)