-
बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस हमेशा अपने फैशन सेंस और स्टाइलिश लुक्स के लिए चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक इवेंट के दौरान एक शानदार गोल्डन गाउन पहना, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
-
जैकलिन ने जो गोल्डन गाउन पहना था, उसमें फ्लोरल एम्ब्रॉइडरी और शिमरी डिटेल्स थीं, जो इसे एक अनोखा और आकर्षक बना रही थीं।
-
गाउन की फिटिंग भी इतनी बेहतरीन थी कि जैकलिन की खूबसूरत फिगर को परफेक्टली हाइलाइट कर रही थी। गोल्डन कलर ने उनके लुक में एक ग्लैमरस टच जोड़ा, जिससे वे एकदम शाही और रॉयल लग रही थीं।
-
जैकलिन ने इस गाउन के साथ स्ट्रैपी हील्स पहनीं, जो उनके आउटफिट के साथ पूरी तरह मेल खा रही थीं। यह हील्स उनके पूरे लुक में एक स्टाइलिश टच जोड़ रही थीं।
-
हील्स के साथ-साथ उन्होंने कुछ तस्वीरों में हाथों में एक गोल्डन पर्स कैरी किया तो कुछ में गोल्डन कलर का क्लच पकड़ा हुआ है, जो उनके लुक को और भी खास बना रहे हैं।
-
जैकलिन का हेयरस्टाइल उनके लुक को और भी खास बना रहा था। उन्होंने अपने बालों को स्लीक और स्ट्रेट रखा, जो उनके ग्लैमरस आउटफिट के साथ एकदम सही मैच कर रहा था।
-
वहीं, मेकअप की बात करें तो उन्होंने मिनिमल मेकअप किया, जिससे उनका नैचुरल ब्यूटी और भी निखर कर सामने आ रही थी। उनके फेस पर हल्का ग्लोइंग मेकअप, न्यूड लिपस्टिक, और सॉफ्ट आई मेकअप उनके पूरे लुक को बैलेंस कर रहे थे।
(Photos Source: @jacquelienefernandez/instagram)
(यह भी पढ़ें: इवनिंग इवेंट और पार्टी के लिए परफेक्ट है चित्रांगदा सिंह का यह लुक, क्लासी के साथ आप भी लगेंगी स्टाइलिश)